Saturday, Jun 03, 2023
-->
ndmc mobilizes infrastructure schools to be equipped with these features pragnt

Corona Effect: इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने में जुटा NDMC, इन फीचर्स से लैस होंगे School

  • Updated on 6/26/2020

नई दिल्ली/अनामिका सिंह। राजधानी दिल्ली (Delhi) में स्कूल कब खुलेंगे ये अभी तय नहीं हो पा रहा है, वजह कोरोना वायरस (Coronavirus) का संक्रमण है जो थमने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसे में नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) अपने स्कूलों को खोलने से पहले उनका मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने में जुटा हुआ है। एनडीएमसी के शिक्षा विभाग की कोशिश है कि यदि दिल्ली सरकार (Delhi Government) व सीबीएसई (CBSE) स्कूलों को खोलने का जब भी आदेश दे उससे पहले एनडीएमसी के सभी स्कूल पूरी तरह कोरोना संक्रमण से मुक्त होने के साथ ही ऐसी व्यवस्था स्थापित कर पाए जिसमें कोई भी छात्र कोरोना वायरस खतरे का शिकार ना हो पाए। बता दें कि लुटियन जोन के भीतर एनडीएमसी के करीब 50 स्कूल हैं।

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को लेकर CM बघेल की PM मोदी से अपील 

ऐसे काम करेगी मशीन
कोरोना से निपटने के लिए एनडीएमसी अपने सभी स्कूलों में 1 जुलाई से टचलैस सेनेटाइजर डिस्टेंसन मशीन लगवा रहा है जोकि बूट यानि पैरों से दबाकर चलेंगे ताकि छात्रों को मशीन से सेनेटाइजर प्रयोग के दौरान हाथ ना लगाना पडे। वहीं छोटे बच्चे जोकि बूट सेनेटाइजर डिस्टेंसन मशीन का प्रयोग नहीं कर पाएंगे, उनके लिए एनडीएमसी द्वारा सेंसर आधारित सेनेटाइजर मशीन लगवाई जाएगी।

बच्चों का हाथ मशीन के नीचे जाते ही खुद सेनेटाइजर उनके हाथों पर आ जाएगा। इसके अलावा एनडीएमसी सभी स्कूलों में बनाए गए शौचालयों सहित स्कूल की बिल्डिंग के विभिन्न एरिया में पानी व साबुन को सुनिश्चित करवाएगा, इससे हर समय बच्चों के हाथ साफ रह पाएंगे। वहीं सभी स्कूलों को उनकी डिस्इंफेक्टेंट स्प्रे मशीनें दी जाएंगी, इसके अलावा सोडियम हाइड्रोक्लोराइड, सेनेटाइजर रोजाना 20 लीटर।

दिल्ली में अब जुलाई में भी बंद रहेंगे स्कूल, केजरीवाल सरकार का ऐलान

थर्मल मशीनों से स्क्रीनिंग के बाद मिलेगा छात्रों को प्रवेश
एनडीएमसी स्कूल खुलने से पहले सभी स्कूलों को 2 थर्मल स्क्रीनिंग मशीनें देगा। यही नहीं सभी स्कूलों को सख्त आदेश दिया जाएगा कि प्रत्येक छात्र स्कूल में तभी प्रवेश करे जब उसका तापमान सामान्य हो। यदि किसी भी छात्र का तापमान अधिक होगा तो उसके अभिभावकों को सूचित किया जाएगा ताकि छात्र को स्वास्थ्य सुविधा समय पर मिल सके।

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कोरोना से जीती जंग, आज होगी घर वापसी

नहीं होगा कॉपी-किताब का आदान-प्रदान
स्कूलों में छात्र अकसर एक-दूसरे को कॉपी-किताब का आदान-प्रदान करते रहते हैं लेकिन कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस पर बिल्कुल रोक लगाई जाएगी। सिर्फ टीचर ही कॉपी को देख पाएंगे और हर कॉपी को चैक करने के दौरान शिक्षक अपने हाथों को सेनेटाइज करेंगे। वहीं स्कूल खुलने पर दो बार स्कूल के सभी कमरों व डेस्कों को सेनेटाइज किया जाएगा।

कांग्रेस का आरोप- पीएम मोदी को सीमाओं से ज्यादा अपनी इमेज की है चिंता

क्या कहते हैं शिक्षा विभाग के डायरेक्टर
एनडीएमसी शिक्षा विभाग के डायरेक्टर आरपी गुप्ता ने बताया कि स्कूल खोलने का आदेश मिलने पर हम सबसे पहले बोर्ड परीक्षा के विद्यार्थियों को बुला सकते हैं। उसके बाद मिडिल व सबसे अंत में छोटे यानि प्राथमिक कक्षाओं के छात्रों को बुलाएंगे। हमारी प्राथमिकता छात्रों की कोरोना से सुरक्षा है, जिसके हम सारे इंतजाम पुख्ता रखेंगे।

कोरोना से जुड़ी बड़ी खबरों को यहां पढ़ें...

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.