Friday, Mar 24, 2023
-->
ndmc-will-set-up-inquiry-committee-for-women-visakha-tourists

महिलाओं के लिए इंक्वायरी कमेटी बनाएगा एनडीएमसी : विशाखा सैलानी

  • Updated on 12/23/2021

नई दिल्ली। अनामिका सिंह। नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) के कार्यालयों में कार्यरत महिला कर्मचारियों, छात्राओं, हॉस्टल में रहने वाली महिलाओं व अस्पतालों में काम करने वाली नर्सों व डॉक्टरों सहित अन्य महिलाओं की सुरक्षा एनडीएमसी की प्राथमिकता है। इसीलिए एनडीएमसी स्कूलों, अस्पतालों, हॉस्टल, ओल्ड एज होम सहित सभी एनडीएमसी कार्यालयों में इंक्वायरी कमेटी का गठन करेगी। ताकि महिलाएं बिना डरे अपनी परेशानियों व शिकायतों को दर्ज करवा सकें, वहीं उस पर इंक्वायरी कमेटी द्वारा सख्त कार्रवाई का प्रावधान भी रखा जाएगा। उक्त बातें एनडीएमसी की सदस्या विशाखा सैलानी ने नवोदय टाइम्स के साथ बातचीत के दौरान कहीं।
एनडीएमसी करना चाहती है सरोजिनी नगर मार्केट का रि-डेवलपमेंट

ओल्ड ऐज होम व होस्टल में भी होगा अपग्रेडेशन : सैलानी
विशाखा सैलानी ने बताया कि हाल ही में उन्होंने भगवानदास रोड़ स्थित वूमेन हॉस्टल आकांक्षा में विजिट किया। इस दौरान उन्होंने पाया कि रजिस्ट्रेशन के बाद एडमिशन के लिए एक महीने का समय लगता है ऐसे में उन्होंने सुझाव दिया कि रजिस्ट्रेशन के साथ ही एडमिशन दिया जाए। उन्होंने कहा कि हॉस्टल में कमरों को अपग्रेड करने की जरूरत है साथ ही स्टॉफ को बढ़ाने व फीमेल सिक्योरिटी गार्ड रखे जाने पर विचार किया जा रहा है। इसके अलावा उन्होंने 2 ओल्ड ऐज होम जिनमें से एक बाराखंभा रोड़ व एक काली बाड़ी मार्ग पर आराधना के नाम से है उसका विजिट भी किया। उन्होंने बताया कि इस दौरान कुछ छोटी-छोटी परेशानियों को हल करने के साथ ही बुजुर्गों को सर्दी में राहत मिले इसके लिए रूम हीटर दिए गए हैं। 
एनडीएमसी में संविदा पर काम कर रहे डॉक्टरों को मिलेगा अब 7सीपीसी

महिला कर्मचारियों को जल्द मिलेगी ट्रांसपोर्ट की सुविधा
सैलानी ने कहा कि एनडीएमसी में काम करने वाली महिलाओं को आए दिन आने-जाने के दौरान परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उनकी इस समस्या को हल करने व सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से जल्द ही महिला कर्मचारियों को ट्रांसपोर्ट की सुरक्षा मुहैया करवाई जा सकती है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.