नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। अब नई दिल्ली (New Delhi) में रहने वाले लोगों को शादी के सीजन (Wedding season) के दौरान बारातघर (Marrige Hall Booking) बुक करवाने के लिए नई दिल्ली नगर पालिका परिषद् (एनडीएमसी) (NDMC) के चक्कर काटने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
वो अपने घर बैठे ही एक क्लिक में एनडीएमसी बारात घरों की बुकिंग का शेड्यूल जान सकेंगे और ऑनलाइन भुगतान कर बारात घर को बुक करवा सकेंगे। बता दें कि एनडीएमसी के वेलफेयर विभाग द्वारा आईटी सेल की मदद से सभी बारातघरों की ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी है। जिसके जरिए आवेदक अब सीधे बुकिंग करवा पाएंगे, उन्हें किसी प्रकार की पैरवी या बार-बार चक्कर काटने के झंझट से आजादी मिल जाएगी।
पाकिस्तान : आर्मी एअर क्राफ्ट क्रैश होने से 18 लोगों की मौत
घर बैठे करा सकते है बुकींग मालूम हो कि एनडीएमसी क्षेत्र में करीब 12 बारात घर हैं जिन्हें ऑनलाइन बुक (Online Booking) किया जा सकेगा। हालांकि 2 बारात घर जिनमें से एक नेताजी नगर व एक अलीगंज में है फिलहाल बंद किया गया है। इन दोनों बारातघरों की बिल्डिंग काफी पुरानी हो गई थी और कई तरह की परेशानियां हो रही थीं, इसीलिए यहां एनडीएमसी द्वारा पुनर्निर्माण का कार्य करवाया जा रहा है। वहीं किदवई नगर में नया बारात घर खोला गया है। जिसके साथ बाकी एनडीएमसी क्षेत्र में आने वाले सभी बारातघरों में ऑनलाइन बुकिंग की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।
मर्डर केस के बाद भी नहीं छीनी विधायकी, क्या BJP अपने गंदे काम सैंगर से कराती है?- मालीवाल
मालूम हो कि एनडीएमसी के सभी बारात घर पूर्णत वातानुकूलित हैं जो कि काफी कम दामों में बुक किए जा सकते हैं। बता दें कि एनडीएमसी के बारातघरों में ऑनलाइन बुकिंग के दौरान दूल्हा व दुल्हन (Bride Groom) की आईडी (ID) भी अपलोड करनी होगी। साथ ही यदि शादी, सगाई, रिसेप्शन के लिए बारात घर जिसके द्वारा बुक किया जा रहा है उसे भी अपना आईडी प्रूफ देना होगा।
यदि कार्यक्रम के दौरान बारात घरों में बिजली व्यवस्था ठप हो जाती है तो साउंड प्रूफ जेनरेटर का उपयोग किया जा सकता है लेकिन इसका खर्च बुकिंग करने वाले को उठाना होगा क्योंकि एनडीएमसी के पास इस प्रकार की कोई बैकअप व्यवस्था मौजूद नहीं है। साथ ही बुकिंग के दौरान जीएसटी भी आवेदनकर्ता को देना होगा।
दिल्ली के इतिहास का सबसे गर्म दिन रहा सोमवार,आठ साल में पहली बार इतना पहुंचा तापमान
क्या कहते हैं डायरेक्टर इस बाबत पूछे जाने पर एनडीएमसी के डायरेक्टर (पीआर) वी.के गौतम ने कहा कि ऑनलाइन आवेदन के साथ ही आवेदकों द्वारा ऑनलाइन पेमेंट भी किया जा सकता है। ऑनलाइन बुकिंग से जहां लोगों को बार-बार चक्कर काटने की मेहनत से निजात मिलेगा, वहीं कार्यप्रणाली में पारदर्शिता भी आएगी। इसके साथ ही बुकिंग करने के बाद क्या-क्या सहूलियत एनडीएमसी देगी उसकी जानकारी भी ऑनलाइन प्राप्त की जा सकेगी।
आवेदन के दौरान देनी होगी दूल्हा-दुल्हन की जानकारी
मोदी सरकार के प्रस्ताव पर गंभीरता से विचार कर फैसला लेंगे किसान नेता,...
सीबीआई ने घूसखोरी के मामले में अपने ही DSP, निरीक्षक को किया गिरफ्तार
बड़े बेआबरू होकर व्हाइट हाउस से निकले ट्रंप, बाइडन के शपथ ग्रहण...
शरद पवार बोले- प्रदर्शन कर रहे किसानों के मुद्दों को नजरंदाज नहीं कर...
सप्रीम कोर्ट ने ‘फर्जी’ बाबाओं के खिलाफ याचिका पर विचार से किया इनकार
वकील इंदिरा जयसिंह ने हाई कोर्ट से कहा- अमानवीय है वरवर राव की हिरासत...
टीके की बर्बादी को रोकने के लिए गैर स्वास्थ्य कर्मियों के टीकाकरण की...
सुप्रीम कोर्ट ने Aadhaar फैसले की समीक्षा की अपील करने वाली याचिकाओं...
किरण बेदी को हटाने की मांग को लेकर पुडुचेरी के सीएम राष्ट्रपति से...
वेब सीरीज ‘तांडव’ के निर्देश, अन्य को कोर्ट से मिली ट्रांजिट अग्रिम...