नई दिल्ली/टीम डिजिटल। 22 अक्तूबर को देशभर के 3800 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किए गए मेडिकल प्रवेश परीक्षा राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश एग्जाम (नीट-यूजी) के रिजल्ट को लेकर छात्रों का इंतजार खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। जबकि 11 अक्तूबर को आयोजित की गई नीट पीजी परीक्षा के नतीजे एक हफ्ते पहले ही घोषित किए जा चुके हैं। नीट परीक्षा परिणामों पर एनटीए के एक अधिकारी ने कहा कि नीट रिजल्ट इसी माह घोषित किया जाना था।
जेएनयू में विदेशी छात्रों को दाखिला तभी जब भारतीयों के दाखिले से सीट बचे खाली
केंद्र ने कहा कि रिजल्ट तैयार, लेकिन लंबित फैसले के कारण नहीं कर सकते घोषित लेकिन दो उम्मीदवारों के कारण बॉम्बे हाई कोर्ट ने परीक्षा प्रक्रिया पर एनटीए को आदेश जारी किया है। जिसके खिलाफ एनटीए अब सुप्रीम कोर्ट चला गया है। वहीं केंद्र सरकार ने नीट रिजल्ट 2021 पर कहा कि नीट परीक्षा के नतीजे तैयार हैं लेकिन मामला अदालत में विचाराधीन होने से घोषित नहीं किए जा सकते। केंद्र ने कहा कि नतीजों में देरी से मेडिकल कोर्स एमबीबीएस, बीडीएस, बीएएमएस, बीएसएमएस, बीयूएमएस और बीएचएमएस आदि की दाखिला प्रक्रिया पर प्रभाव पड़ रहा है।
20 नवम्बर से आयोजित होगी यूजीसी नेट परीक्षा 2021
दो छात्रों को मिली थी गलत आंसर शीट और पेपर, चले गए थे बॉम्बे हाई कोर्ट बीते हफ्ते बॉम्बे हाई कोर्ट ने एनटीए से कहा था कि जिन दो छात्रों को प्रश्नपत्र और आंसर शीट गलत सीरियल नंबरों में दी गई उनके लिए दोबारा परीक्षा का आयोजन किया जाए। दरअसल दो छात्रों को एक ही कोड के प्रश्नपत्र और आंसर शीट दी गई थी लेकिन पर्यवेक्षकों के कारण कुछ छात्रों को अलग अलग कोड के पेपर और आंसर शीट दी गई। वकील पूजा थ्रोट ने कहा कि जब याचिकाकर्ता ने पर्यवेक्षकों से इस बारे में बात की तो उन्होंने परीक्षा में व्यवधान डालने का आरोप लगाने की बातकही।
सीआईएससीई ऑफलाइन माध्यम से कराएगी बोर्ड परीक्षा, डेटशीट की घोषणा की
केंद्र ने कहा कि बॉम्बे हाईकोर्ट के फैसले का भविष्य में छात्र कर सकते हैं दुरुपयोग एनटीए की ओर से आयी वकील रुई रोड्रिग्स ने कहा कि दो छात्रों के लिए दोबारा एग्जाम कराना संभव नहीं हैं। अदालत ने कहा कि छात्र परीक्षा आयोजनकर्ताओं की गलती के कारण भुगत नहीं सकते। इसके बाद एनटीए को बॉम्बे हाई कोर्ट ने निर्देश दिए कि एक हफ्ते में दोनों छात्रों के लिए एग्जाम आयोजित कर दो हफ्तों में नतीजे घोषित करें। केंद्र सरकार का कहना है कि इस तरह के फैसले का भविष्य में छात्र गलत इस्तेमाल कर सकते हैं।
‘हरित क्रांति' के प्रणेता प्रख्यात कृषि वैज्ञानिक एम एस स्वामीनाथन...
पंजाब पुलिस ने कांग्रेस विधायक खैरा को मादक पदार्थ मामले में किया...
श्रीनगर के SSP राकेश बलवाल का उनके मूल काडर मणिपुर में तबादला
B'Day Spl: जानें कैसे पत्रकार बनने दिल्ली आईं Mouni Roy बन गई टीवी की...
रमेश बिधूड़ी को चुनाव संबंधी जिम्मेदारी देने पर विपक्षी नेताओं ने...
Asian Games 2023: निशानेबाजों का जलवा, 10 मीटर एयर पिस्टल में जीता...
चिदंबरम का आरोप - न्यायपालिका की स्वतंत्रता नष्ट कर रही है मोदी सरकार
UP: हिंदुओं के घरों पर मिलाद उल नबी के हरे झंडे लगाए, दो दर्जन पर...
शाह, नड्डा ने पार्टी नेताओं से चुनावी मुद्दों पर मंथन किया, RSS...
विदेश मंत्री जयशंकर भारत-कनाडा विवाद के बीच करेंगे अमेरिका के विदेश...