Tuesday, Sep 26, 2023
-->
neet jee exam 2020 rahul gandhi congress pm modi sohsnt

राहुल का नीट परीक्षा के बहाने PM मोदी पर हमला, बोले-काश उद्योगपतियों की तरह छात्रों की भी चिंता होती

  • Updated on 9/13/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। देश में कोरोना महामारी (Corona crisis) के बढ़ते प्रकोप के बीच आज आयोजित हो रही नीट (NEET) परीक्षा को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने चिंता जाहिर करते हुए छात्रों को शुभकामनाएं दी हैं। इसके साथ ही उन्होंने एक बार फिर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। 

JEE Main Result 2020: JEE Mains का संयुक्त परिणाम घोषित, 24 छात्रों को मिले 100 पर्सेंटाइल

राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा
राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा, 'नीट परीक्षा में बैठने वाले छात्रों को मेरी शुभकामनाएं और कोरोना महामारी और बाढ़ के कारण से परीक्षा में भाग नहीं ले पाने वाले छात्रों के साथ मेरी सहानुभूति है।' इसके साथ ही उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा,  'काश मोदी जी को जितनी चिंता अपने क्रोनी कैपिटलिस्ट दोस्तों के लिए है उतनी ही चिंता जेईई-नीट अभ्यार्थियों और छात्रों को लेकर होती।'

प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर लगाए गंभीर आरोप, PPE किट पहनकर कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

आज हो रहा है परीक्षा का आयोजन
मालूम हो कि रविवार यानी आज नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) का आयोजन किया जा रहा है। कोरोना माहामारी के बढ़ते प्रकोप के बीच आयोजित हो रही इस परीक्षा को लेकर विपक्षी केंद्र की मोदी सरकार पर शुरू से ही हमलावर है। विपक्ष कोरोना के समय इस परीक्षा को स्थगित करने की मांग करता आ रहा है। मोदी सरकार विपक्ष की मांग को बेबुनियादी बताते हुए इस परीक्षा का आयोजन करा रही है।

मोदी सरकार के खिलाफ राहुल गांधी ने खोला मोर्चा तो समर्थन में आए सचिन पायलट, कही ये बात...

गैर-बीजेपी शासित राज्यों ने दायर की थी याचिका
दरअसल, नीट परीक्षा को स्थगित कराने हेतु गैर-बीजेपी शासित राज्यों द्वारा दायर याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई से इंकार कर दिया था। जस्टिस अशोक भूषण ने परीक्षा को टालने के लिए दायर की गईं याचिकाओं को खारिज कर दिया था।

48 हजार झुग्गियां हटाने के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट जाएगी केजरीवाल सरकार

न्यायमूर्ति अशोक भूषण ने कही थी ये बात
न्यायमूर्ति अशोक भूषण की अगुवाई वाली पीठ ने कहा कि प्राधिकारी चिकित्सा पाठ्यक्रमों में दाखिलों के लिए कोविड-19 वैश्विक महामारी के बीच नीट परीक्षा कराने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएंगे। पीठ ने कहा, 'माफ कीजिए, हम सुनवाई नहीं करना चाहते।' न्यायालय ने नीट और जेईई की परीक्षा की अनुमति देने संबंधी 17 अगस्त के उसके आदेश पर पुनर्विचार के लिये गैर-भाजपा शासित छह राज्यों के मंत्रियों की याचिका सहित सभी याचिकाएं चार सितंबर को खारिज कर दीं थीं, जिसके साथ ही नीट और जेईई परीक्षाओं का रास्ता साफ हो गया था।

यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें...

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.