Sunday, May 28, 2023
-->
new-credit-and-debit-card-rules-to-be-effective-from-1st-october-2020-check-details-prsgnt

Debit-Credit कार्ड रखने वालों के लिए 1 अक्टूबर से बंद होने जा रही है ये खास सर्विस, पढ़ें जरूरी बात..

  • Updated on 10/1/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। डेबिट और क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए ये खास खबर हो सकती है। 1 अक्टूबर से आरबीआई ने डेबिट और क्रेडिट कार्ड को लेकर कुछ नियम बदले हैं। जिनके बारे में बैंक के ग्राहकों को जानना जरूरी है। 

गुरूवार यानी 1 अक्टूबर से आरबीआई ने बैंकिंग सेवाओं से जुड़े कुछ नियमों को बदला है। ये सेवाएं डेबिट और क्रेडिट कार्डधारकों के लिए हैं। इन बदलावों को लेकर देश की बड़ी बैंक जिनमें एसबीआई और निजी क्षेत्र के बैंक एचडीएफसी समेत कई बैंकों ने अपने ग्राहकों को इससे जुड़े अपडेट मैसेज द्वारा भेजने शुरू कर दिए हैं। 

दरअसल, आरबीआई की तरफ से जारी गाइडलाइंस के अनुसार, अब डेबिट-क्रेडिट कार्ड पर इंटरनेशनल ट्रांजेक्शन सर्विस बंद कर दी दी जाएगी।  ये सेवा उन्हीं लोगों के लिए होगी जो इसे अपने कार्ड पर एक्टिव कराएंगे। यानी ग्राहकों को इस सेवा का लाभ लेने के लिए इस सेवा को अपने कार्ड पर बैंक से आग्रह कर इसे एक्टिव कराना होगा। 

सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 466 अंक मजबूत, निफ्टी 11,350 अंक के पार
 
इस बारे में आरबीआई ने अपने सहायक बैंकों को पहले ही सूचित कर दिया था ताकि ये सेवाएं 1 अक्टूबर से रोकी जा सकें। 1 अक्टूबर से ये सेवा अब बंद हो चुकी है और अब हर ग्राहक को जो इंटरनेशनल ट्रांजेक्शन सर्विस को अपने डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर चाहता है उसे इस बारे में बैंक को बोलना होगा। 

वहीँ, बड़े और सरकारी बैंकों के इस बात का ऐलान करने के बाद देश के दूसरे बैंकों ने भी नियमों में बदलाव करने की घोषणा कर दी है। इस बदलाव के लिए बैंकों ने आगे के प्रोसेस के बारे में भी बताया है कि कैसे ये सेवा उनके कार्ड पर शुरू हो पायेगी। इसके लिए एसबीआई ने बताया कि इंटरनेशलन ट्रांजेक्शन सर्विस को अपने डेबिट-क्रेडिट कार्ड पर शुरू कराने के लिए ग्राहक को अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से मैसेज भेजना होगा। 

मोदी सरकार ने जारी की Unlock 5.0 की गाइडलाइन, जानिए क्या खुलने जा रहा है?

इसके लिए आपको आईएनटीएल INTL के बाद अपने कार्ड की संख्या के आखिरी 4 डिजिट लिखकर 5676791 पर मैसेज करना होगा। पहले यह बदलाव जनवरी 2020 से लागू होने वाले थे लेकीन कोरोना के कारण इसे मार्च तक के लिए टाल दिया गया, जिसे बाद में बढ़ाकर 30 सितंबर और अब 1 अक्टूबर को लागू कर दिया गया है।

comments

.
.
.
.
.