Sunday, Apr 02, 2023
-->
new-gopro-hero-8-action-camera-for-youtubeers

Youtubers के लिए आया नया Go Pro Hero 8 एक्शन कैमरा

  • Updated on 10/3/2019

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। अमरीकी टैक्नोलॉजी कम्पनी GO Pro ने यूट्यूब वीडियो बनाने वालों के लिए आखिरकार अपने Hero 8 ब्लैक एक्शन कैमरे को लांच कर दिया है। इसमें मौजूदा Hero7 ब्लैक से कई आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं। कैमरे में पहली बार Hyper Smoth 2.0 स्टैब्लाइजेशन टैक्नोलॉजी को शामिल किया गया है। इससे ऊबड़-खाबड़ रास्ते पर वीडियो बनाते समय झटके का प्रभाव नहीं पड़ेगा।

नये फीचर के साथ पेश हुआ Whatsapp, 5 सैकेंड के अंदर गायब हो जाएगा मैसेज

GO Pro हीरो 8 का साइज मौजूदा GO Pro हीरो 7 से तुलनात्मक रूप से छोटा है। वहीं, इसके साथ अन्य एक्सैसरीज को अटैच करने की सुविधा दी गई है। यानी यूजर इसके साथ शॉटगन माइक्रोफोन, एडिशनल LED स्क्रीन और फ्लिप अप स्क्रीन को भी आसानी से अटैच कर सकते हैं।

इन खास फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च हुआ Samsung Galaxy Fold, जानिए कीमत

 GO Pro 8 Black की कीमत 36,500 रुपए रखी गई है। 20 अक्तूबर से दुनिया समेत भारत में बिक्री के लिए यह उपलब्ध होगा। कम्पनी ने इसके एक और वेरिएंट  GO Pro Max को भी लांच कर दिया है। इसकी विशेषता यह है कि यह 360 डिग्री में वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है। इसकी कीमत 47,000 रुपए रखी गई है। इसकी बिक्री 24 अक्तूबर से होगी।  

बुरी खबर: इन स्मार्टफोन्स में सपोर्ट नहीं करेगा WhatsApp

क्या खास है GO Pro हीरो 8 ब्लैक में
4K वीडियो की रिकर्डिंग के साथ इसके कैमरे के जरिए हम 4k वीडियो को 60 fps (फ्रेम्स प्रति सैकेंड) की स्पीड से रिकार्ड कर सकते हैं। वहीं आप स्लो मोशन मोड में 1080p वीडियो को 240 fps से रिकार्ड कर सकेंगे। इसके अलावा इसमें लाइव स्ट्रीमिंग और वायस कंट्रोल जैसे आधुनिक फीचर्स भी दिए गए हैं।

लॉन्च हुआ Android 10 का Go एडिशन, एंट्री लैवल स्मार्टफोन्स में भी मिलेगी फास्ट स्पीड

पानी के अंदर भी कर सकते हैं रिकार्डिंग 
एक्शन कैमरा वाटरप्रूफ है, वहीं आप पानी के अंदर भी 10 मीटर तक इससे वीडियो रिकार्ड कर सकते हैं। इसके अलावा इसमें विंड सुप्रैशन फीचर भी दिया गया है जो कैमरे पर हवा पडऩे पर ऑडियो रिकार्डिंग की क्वालिटी को खराब होने से बचाता है।
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.