Monday, May 29, 2023
-->
new-modification-of-the-old-cold-boot-attack-leaves-most-s-vulnerable

Booting Process से आपके कम्प्यूटर को हो सकता है भारी नुकसान!

  • Updated on 9/14/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। जब आप कम्प्यूटर का पावर बटन  या स्‍टार्ट बटन प्रेस करते हैं, तो विंडोज स्‍टार्ट होने से पहले कम्प्‍यूटर में कई सारी प्रक्रियायें होती है, जिसमें बूटिंग  प्रक्रिया भी शामिल है।

बूटिंग एक प्रोसेस को रेफर करता है, जिसमें कम्प्यूटर को पॉवर ऑन करने से लेकर ऑपरेटिंग सिस्टम स्टार्ट होने तक कि सभी प्रोसेसेस शामिल होते हैं। बूट प्रोसेस, ऑपरेटिंग सिस्टम को आपके कंप्यूटर पर इंस्‍टॉल रेम में लोड करती है। 

दुनिया के सबसे फास्ट फोन साबित हुए नए iPhones, रैम का भी हुआ खुलासा

हम लगभग नियमित रूप से कई तकनीकी टर्म्स को समझते हैं, और हम उनमें से कुछ को हम जानते है शायद नहीं भी जानते। ऐसी दो टर्म्स हैं वार्म बूट और कूल बूट। हम इन टर्म्स को लगभग हर दिन इस्तेमाल करते हैं, लेकिन वास्तव में इन टर्म्स का क्या अर्थ है?

कोल्ड बूट
जब आप सीपीयू के कम्प्यूटर का पावर बटन या स्‍टार्ट बटनको प्रेस कर कम्प्यूटर को स्‍टार्ट करते हैं तो इसे कोल्ड बूटिंग कहा जाता है। जब कोल्ड बूट किया जाता है,तो इसका प्रभाव ऑपरेटिंग सिस्टम पर पड़ता है। कोल्ड बूट कभी-कभी कई हार्डवेयर समस्याओं को हल कर सकता है, जो अपर्याप्त बिजली की आपूर्ति, या इसी तरह की अन्य चीजों के कारण होते हैं। लेकिन बता दें कि, हार्डवेयर समस्याओं के लिए कोल्ड बूट बेस्ट समाधान नहीं है। 

Image result for ठंडा बूट क्या है

वार्म बूट
कंप्‍यूटर के हैंग होने की स्थिति में की-बोर्ड के द्वारा Alt+Ctrl+Del दबाकर या फिर रिस्टार्ट बटन का उपयोग कम्प्यूटर को दोबारा बूट कराने की प्रकिया वार्म बूटिंग कहलाती या रीबूट भी कहते हैं।जब आप कम्प्यूटर को रीबूट करते हैं, तो यह वास्तव में वार्म बूट की प्रक्रिया है। वार्म बूट आपके ऑपरेटिंग सिस्टम या सॉफ्टवेयर के साथ समस्याओं को खत्म कर
सकता है।  

फेसबुक के बाद अब जियो फोन में काम करेगा WhatsApp

वार्म बूट और कोल्ड बूट ​​केवल कम्प्यूटर तक ही सीमित नहीं  है। आप अपने स्मार्टफोन या पोर्टेबल डिवाइस को भी वार्म बूट और कोल्ड बूट कर सकते हैं, लेकिन कोल्ड बूट का ज्यादा इस्तेमाल आपके डिवाइज को खराब कर सकता है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.