Tuesday, Sep 26, 2023
-->
new top  of tata ultraz will be launched soon sohsnt

टाटा अल्ट्रोज का नया टॉप मॉडल जल्द होगा लॉन्च, जानें क्या होगी कीमत

  • Updated on 1/9/2021

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। टाटा मोटर्स टर्बोचार्ज्ड (Tata Motors Turbocharged) इंजन से लैस आईटर्बो अल्ट्रोज को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। 13 जनवरी को अल्ट्रोज टर्बो (Altroz Turbo) के साथ ही एक नया टॉप वेरिएंट भी लॉन्च किया जाएगा। एक लीक हुए दस्तावेज में अल्ट्रोज के टर्बो वेरिएंट्स में मिलने वाले अपडेट्स के साथ साथ मौजूदा वेरिएंट्स में दिए जाने वाले अपडेट्स का जिक्र है। इस डॉक्यूमेंट के जरिए इस बात की ओर भी इशारा मिल रहा है कि इस प्रीमियम हैचबैक में एक नया वेरिएंट एक्सजेड प्लस भी शामिल होगा। 

Toyota Fortuner: बेहतरीन है टोयोटा फॉर्च्यूनर का नया अवतार, कंपनी ने शुरू की ऑफिशियल बुकिंग

अल्ट्रोज आईटर्बो का टीजर जारी
टाटा मोटर्स की ओर से हाल ही में अल्ट्रोज आईटर्बो का एक टीजर जारी किया गया था जिसमें ये कार नए हार्बर ब्लू कलर में नजर आई थी। टाटा ऑल्ट्रोज में टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन एक्सटी, एक्सजेड और नए एक्सजेड प्लस वेरिएंट में मिलेगा। नए फीचर्स के साथ आने वाला नया एक्सजेड प्लस वेरिएंट एक्सजेड ऑप्शनल वेरिएंट की जगह लेगा। 

इस तारीख को भारत में लॉन्च होगी रेनो काइगर, इन कारों को देगी टक्कर

Title

जानें क्या होंगे फीचर्स
टाटा अल्टरोज के नए एक्सजेड प्लस वेरिएंट में लैदर सीट्स, ऑटो अप पावर विंडोज़, पर्सनलाइज्ड वॉलपेपर के लिए इंफोटेनमेंट में डूडल एप और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, वॉट 3 वर्ड्स एप्लिकेशन और एक्सप्रेस कूल जैसे फीचर्स मिलेंगे। वहीं इसमें 7 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, 16 इंच ड्यूल टोन अलॉय व्हील्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ऑटोमैटिक हेडलैंप्स, रेन सेंसिंग वायपर्स, रियर एसी वेंट्स, एंबिएंट लाइटिंग, रियर पार्किंग कैमरा,क्रूज कंट्रोल और सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल जैसे फीचर्स भी मौजूद होंगे। 

सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस कार 1 फरवरी को होगी लॉन्च, जानें क्या होगी कीमत

नई ड्यूल टोन ब्लैक और लाइट ग्रे इंटीरियर थीम
अल्ट्रोज में टर्बो पेट्रोल इंजन से लैस सबसे अफोर्डेबल वेरिएंट एक्सटी आईटर्बो होगा जिसमें सिटी और स्पोर्ट ड्राइव मोड्स एवं नया व्हील कवर मिलेगा। एक्सजेड आईटर्बो में दो ट्वीटर्स और ब्लैक कलर की रूफ भी मौजूद होगी। दूसरी तरफ नया हार्बर ब्लू शेड एक्सएम प्लस वेरिएंट्स के साथ साथ इसके बाद वाले सभी वेरिएंट्स में मिलेगा। टर्बो समेत बाकी सभी तरह के वेरिएंट्स में नई ड्यूल टोन ब्लैक और लाइट ग्रे इंटीरियर थीम भी मिलेगी। ऑल्ट्रोज के वेरिएंट लाइनअप में अब सिल्वर कलर को बंद कर दिया गया है।

टाटा की दमदार अल्ट्रोज टर्बो का टीजर हुआ जारी, जनवरी में इस तारीख को होगी लॉन्च

अल्ट्रोज टर्बो में 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन  
इंजन स्पेसिफिकेशन की बात करें तो अल्ट्रोज टर्बो में 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो 110 पीएस की पावर और 140 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन के मुकाबले नया टर्बो पेट्रोल इंजन 24 पीएस की ज्यादा पावर और 27 एनएम का ज्यादा टॉर्क देगा। इस इंजन के साथ अल्ट्रोज को 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार हासिल करने में 13 सेकंड लगेंगे। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलेगा। माना जा रहा है कि बाद में इस इंजन के साथ 7 स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन भी दिया जाएगा। अल्ट्रोज टर्बो के लॉन्च हो जाने के बाद ये पावर के मामले में हुंडई आई20 टर्बो (120 पीएस) और फोक्सवैगन पोलो टीएसआई (110 पीएस) को कड़ी टक्कर देगी।

साल 2020 के साथ इन शानदार गाड़ियों का सफर भी हुआ खत्म, इस कारण किया गया बंद

जानें क्या होगी कीमत
टाटा अल्ट्रोज आई टर्बो की प्राइस 7.5 लाख रुपये से शुरू होकर 9 लाख रुपये के बीच हो सकती है। यदि इसके साथ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी रख दिया जाता है तो फिर इसकी प्राइस 10 लाख तक पहुंच सकती है। वर्तमान में टाटा अल्ट्रोज की प्राइस 5.44 लाख रुपये से लेकर 9.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच है। 

यहां पढ़ें ऑटो सेक्टर से जुड़ी अन्य खबरें...

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.