Tuesday, Oct 03, 2023
-->
new year will be more difficult than 2022, one-third of global economy will be in recession: imf

2022 के मुकाबले ज्यादा कठिन होगा नया साल 2023, वैश्विक अर्थव्यवस्था होगी मंदी में: IMF

  • Updated on 1/2/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) ने वैश्विक अर्थव्यवस्था की स्थिति को लेकर आगाह किया है। उसने कहा कि इस साल एक-तिहाई वैश्विक अर्थव्यवस्था मंदी में होगी और अमेरिका, यूरोपीय संघ तथा चीन में नरमी की आशंका के बीच यह वर्ष 2022 के मुकाबले ज्यादा कठिन होगा। मुद्राकोष की प्रमुख क्रिस्टलीना जार्जीवा ने समाचार चैनल सीबीएएस न्यूज के एक कार्यक्रम में रविवार को यह कहा। उन्होंने यह बात ऐसे समय कही है, जब रूस-यूक्रेन युद्ध के 10 महीने बाद भी इसके समाप्त होने के कोई संकेत नहीं हैं।

दिल्ली फिर शर्मसारः नए साल के मौके पर लड़की को 8 KM तक घसीटा, हुई मौत

इसके अलावा बढ़ती मुद्रास्फीति, उच्च ब्याज दर और चीन में कोरोनो वायरस संक्रमण बढ़ रहे हैं। जार्जीवा ने कहा, ‘‘हमारा अनुमान है कि वैश्विक अर्थव्यवस्था का एक-तिहाई हिस्सा मंदी में होगा।'' उन्होंने कहा, ‘‘वास्तव में वर्ष 2023 पिछले साल के मुकाबले कठिन होगा। इसका कारण अमेरिका, यूरोपीय संघ और चीन में नरमी की आशंका है।'' आईएमएफ प्रमुख ने कहा, ‘‘यहां तक कि जिन देशों में मंदी नहीं भी है, वहां भी करोड़ों लोगों के लिये मंदी जैसी स्थिति होगी।'' मुद्राकोष ने पिछले साल अक्टूबर में 2023 के लिये आर्थिक वृद्धि के अनुमान को घटाया था।

रिलायंस ने केजी-डी6 ब्लॉक से गैस बिक्री के लिए बोलियां मंगाईं

वैश्विक संस्थान ने कहा, ‘‘वैश्विक वृद्धि दर के 2022 में 3.2 प्रतिशत और 2023 में घटकर 2.7 प्रतिशत रहने का अनुमान है, जो 2021 में छह प्रतिशत पर था। वैश्विक वित्तीय संकट और कोविड-19 महामारी के समय को छोड़ दिया जाए तो यह 2001 के बाद वृद्धि का सबसे कमजोर रुख है।'' जार्जीवा ने कहा, ‘‘अगले एक-दो महीने का समय चीन के लिये कठिन होगा और चीन में वृद्धि का क्षेत्रीय और वैश्विक वृद्धि पर नकारात्मक असर होगा।''

दिल्ली के जीबी रोड पर यौनकर्मियों, उनके परिवारों के लिए क्लीनिक खोला गया

 

 

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.