Friday, Jun 02, 2023
-->
new zealand has a good record against india in world cup

World Cup में अब तक न्यूजीलैण्ड के खिलाफ टीम इंडिया नहीं कर पायी है बेहतर प्रदर्शन, ये है वजह

  • Updated on 7/9/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। वर्ल्ड कप (ICC World Cup 2019) का पहला सेमीफाइनल आज भारत (India) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच खेला जाएगा। ये मैच दोपहर 3 बजे से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाएगा। वनडे क्रिकेट के ओवरऑल आंकड़ों के लिहाज से टीम इंडिया का पलड़ा भारी नजर आता है। दोनों ही टीमों के लिए य‌ह मुकाबला काफी अहम है। 44 साल बाद दोनों टीमें इस मैदान पर आमने-सामने होंगी। यही नहीं विश्व कप में पहली बार भारत और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल मुकाबला खेला जा जाएगा।

Navodayatimes

World Cup: भारत-न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल आज, रोहित पर रहेंगी सबकी नजरें

दोनों के बीच हुए हैं कुल 7 मैच

दोनों टीमों ने पहली बार 1975 में विश्व कप खेला था और तब से लेकर आज तक दोनों टीमें सेमीफाइनल में आमने-सामने नहीं हुई हैं। हालांकि विश्व कप में दोनों टीमें सात बार एक दूसरे के खिलाफ खेलीं, जिसमें कीवी टीम का पलड़ा भारी रहा।दोनों टीमों के बीच विश्व कप में अब तब खेले गए कुल सात मैचों में से भारत ने तीन में जीत दर्ज की है तो न्यूजीलैंड ने चार मैचों में जीत हासिल की।

TIME WINNER RESULT VENUE
13-JUNE-2019 --------- मैच रद्द

ट्रेंट ब्रिज

 

14-मार्च-03

भारत  सात विकेट सेंचुरियन

12-जून-99    

न्यूजीलैंड  5 विकेट नॉटिंघम

12-मार्च-92

न्यूजीलैंड    4 विकेट  डुनेडिन

31-अक्टूबर-87    

भारत 9 विकेट  नागपुर

14-अक्टूबर-87  

भारत 16 रन    बेंगलुरु

13-जून-79   

न्यूजीलैंड 8 विकेट   लीड्स

14-जून-75  

न्यूजीलैंड  4 विकेट   मैनचेस्टर

विश्व कप में कीवी टीम पलड़ा भारत से भारी

पिछले विश्व कप में भले ही कीवी टीम भारत पर हावी रही, लेकिन इस विश्व कप के आंकड़े कुछ और ही कह रहे हैं। विराट कोहली की अगुआई में भारतीय टीम ने इस विश्व कप के ग्रुप स्टेज में नौ में से सात मैचों में जीत दर्ज कर कुल 15 अंकों के साथ टॉप रही है। भारत का न्यूजीलैंड के खिलाफ एक मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था। वहीं न्यूजीलैंड की टीम के नौ में से सिर्फ पांच मैचों में ‌ही जीत दर्ज और तीन में ह‌ार का सामना करना पड़ा। कुल 11 अंकों के साथ कीवी टीम चौथे पायदान पर रही।

#CricketWorldCup2019 : सट्टा बाजार में भारत की जीत की भविष्यवाणी

Navodayatimes

वनडे में टीम इंडिया है बेस्ट 

वनडे क्रिकेट में अगर दोनों टीमें की बात करें तो भारत का पलड‍़ा ज्यादा भारी है। दोनों के बीच आज तक कुल 106 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें भारत ने 55 मैचों में जीत दर्ज की है, वहीं न्यूजीलैंड को 45 मैचों में जीत मिली। जबकि एक मैच टाइ रहा और पांच मैच रद्द हुए। वनडे रैंकिंग भी टीम इंडिया की कीवी टीम से उपर से है। इस समय टीम इंडिया वनडे क्रिकेट की रैंकिंग में दूसरे स्‍थान पर है, जबकि न्यूजीलैंड चौथे स्‍थान पर है।

World Cup: रोहित विश्व कप सेमीफाइनल में अपने नाम कर सकते हैं कई बड़े रिकॉर्ड

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.