Thursday, Sep 28, 2023
-->
nia-raid-septrarist-yasin-malik-in-kashmir-after-pulwama-attack

कश्मीर: अलगाववादियों के खिलाफ NIA की बड़ी कार्रवाई, ठिकानों पर की गई छापेमारी

  • Updated on 2/26/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल।  पुलवामा हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में सख्ती के साथ कार्रवाई की जा रही है। नेशनल इनवेस्टीगेशन एजेंसी (NIA) ने अलगाववादी नेता यासीन मलिक, नईम खान औरप जफर भट के श्रीनगर स्थित कई ठिकानों पर छापे मारे हैं।

#Surgicalstrike2 के मिले सबूत, Pak ने जारी की तस्वीरें

जम्मू-कश्मीर के अलगाववादी को समर्थन देने वाले बड़े नेताओं में शामिल यासीन मलिक को गत शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया था। यासीन मलिक जम्मू-कश्मीर लिब्रेशन फ्रंट का मुखिया है। घाटी में पुलिस एंव अर्ध्दसैनिक बलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। गृह मंत्रालय ने अर्द्धसैनिक बलों की 100 कंपनियों को जम्मू-कश्मीर भेजा है। जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने पुलवामा हमले के बाद ये कदम उठाया है।

PMO में CCS की बैठक जारी, PM मोदी की जानकारी में हुआ ऑपरेशन

बता दें कि जेकेएलएफ के प्रमुख यासीन मलिक को 22 फरवरी को हिरासत में ले लिया गया था जबकि हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के नरम धड़े के अध्यक्ष मीरवाइज उमर फारूक को नजरबंद कर दिया गया ताकि अलगाववादी विरोध प्रदर्शन की अगुवाई नहीं कर सकें। इससे पहले गृह मंत्रालय के निर्देश पर जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने 22 अलगाववादी नेताओं की सुरक्षा और सरकारी सुविधाएं वापस ले ली थी। 

भारत के Action से पड़ोसी मुल्क में मचा हड़कंप, PAK विदेश मंत्री कुरेशी ने बुलाई इमरजेंसी बैठक

गौरतलब है कि पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर में बड़ा कदम उठाते हुए बुधवार को 18 अलगाववादियों और 155 नेताओं का सुरक्षा कवर हटा दिया। इनमें पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के करीबी वाहिद मुफ्ती और पूर्व आईएएस अधिकारी शाह फैसल भी शामिल हैं। बता दें कि जेकेएलएफ प्रमुख यासीन मलिक ने हमेशा कहा है कि उन्हें कोई सुरक्षा नहीं मिलती थी।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.