नई दिल्ली/टीम डिजिटल। कांग्रेस की राजस्थान इकाई के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) के महानिदेशक दिनकर गुप्ता को पत्र लिखकर उदयपुर कांड की जांच का दायरा बढ़ाने की मांग की है। डोटासरा ने कहा कि इस घटना के एक आरोपी मोहम्मद रियाज अख्तरी के बारे में मीडिया में आए तथ्यों को देखते हुए एजेंसी को जांच का दायरा बढ़ाना चाहिए। पत्र में डोटासरा ने लिखा है कि मीडिया में आईं खबरों के अनुसार अख्तरी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का सक्रिय सदस्य था और वह लगातार भाजपा के कार्यक्रमों में शामिल होता था तथा उदयपुर से भाजपा विधायक गुलाबचंद कटारिया के साथ उसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर सामने आई हैं।
आतंकी तालिब हुसैन शाह को लेकर कांग्रेस ने भाजपा पर बोला हमला, उठाए सवाल
डोटासरा ने पत्र में लिखा है कि मीडिया में आईं खबरों के अनुसार चार जुलाई को जम्मू कश्मीर के रियासी में जम्मू पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए दो आतंकवादियों में से एक तालिब हुसैन शाह भी भाजपा के जम्मू अल्पसंख्यक मोर्चे का सोशल मीडिया प्रभारी था। डोटासरा ने कहा, ‘‘इन खबरों से देशवासियों में बेचैनी है कि कहीं सत्ता के लालच में भाजपा देश विरोधी गतिविधियों का समर्थन तो नहीं कर रही। इस शक को दूर करने के लिए एनआईए को दोनों घटनाओं में अपनी जांच का दायरा बढ़ाना चाहिए।’’
दिल्ली पुलिस ने माना- मोहम्मद जुबैर की जमानत याचिका पर मीडिया को दी गई गलत सूचना
कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि भाजपा के स्थानीय नेताओं का जनता से कोई सरोकार नहीं है और उनके बीच एक अंधी दौड़ चल रही है जिसमें उन्हें बस मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनना है। उन्होंने कहा कि इसीलिए भाजपा नेताओं में न कोई संवेदनाएं बची हैं और न ही प्रदेश को लेकर उनके पास कोई विजन है। डोटासरा ने कहा कि यही वजह है कि घटना के सात दिन बीत जाने के बाद और हैदराबाद से मौज मस्ती काटकर वापस आने के बाद भाजपा के नेता, पीड़ित कन्हैया लाल के घर जा रहे हैं।
गुजरात चुनाव से पहले केजरीवाल AAP की रणनीति के तहत हर हफ्ते करेंगे राज्य का दौरा
वहीं, उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने डोटासरा पर ‘‘ओछी राजनीति’’ करने का आरोप लगाया। उन्होंने डोटासरा के पत्र का जिक्र करते हुए ट््वीट किया, ‘‘सोशल मीडिया पर वायरल हो रही कूटरचित फोटो के आधार पर डोटासरा ओछी राजनीति कर रहे हैं। इससे पहले उन्हें मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित रोजा इफ्तार पार्टी में छबड़ा सांप्रदायिक ङ्क्षहसा के मुख्य आरोपी आसिफ हसाड़ी के शरीक होने के वायरल हुए फोटो की जांच अवश्य करानी चाहिए।’’
अब उपभोक्ताओं से फूड बिल पर सेवा शुल्क नहीं वसूल सकेंगे होटल, रेस्तरां, CCPA ने लगाई पाबंदी
रोहिंग्या मुसलमानों को फ्लैट मुहैया कराने के मुद्दे पर गृह मंत्रालय...
NSA डोभाल के आवास पर सुरक्षा चूक को लेकर CISF के 3 कमांडो बर्खास्त
उद्योगपति गौतम अडानी को मोदी सरकार ने दी ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा
पार्टी नेताओं की बात नहीं सुनने वाले अधिकारियों की सूची मुझे दें :...
केजरीवाल ने शुरू किया ‘मेक इंडिया नंबर 1’ अभियान
बिल्कीस बानो के बलात्कारियों की रिहाई : कांग्रेस ने PM मोदी पर दागा...
भाजपा संसदीय बोर्ड से हटाए गए गडकरी और चौहान, येदियुरप्पा सहित 6 नए...
गुजरात : कांग्रेस के दो पूर्व नेता विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा में...
ट्रैक्टर चोरी के शक में भीड़ ने सब्जी विक्रेता की पीट-पीट कर हत्या...
बिलकिस बानो मामले के दोषियों को माफी छूट, गुजरात सरकार ने दी सफाई