Saturday, Jun 10, 2023
-->
night curfew imposed in delhi from 10 pm to 5 am with immediate effect kmbsnt

दिल्ली में कोरोना का कहर! केजरीवाल सरकार ने किया नाइट कर्फ्यू का ऐलान

  • Updated on 4/6/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर कोरोना संक्रमण उफान पर है। यहां पर संक्रमण दर 5 फीसदी को पार कर गई हैं। वहीं प्रतिदिन 3500 से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में सरकार ने कड़ा कदम उठाते हुए राजधानी में नाइट कर्फ्यू का ऐलान (Night curfew in Delhi) कर दिया है। 

दिल्ली सराकर द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि कोरोना की स्थिति के मद्देनजर 30 अप्रैल तक दिल्ली में रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू किया जाता है। 

बता दें कि सोमवार को दिल्ली में कोरोना के 3 हजार 548 नए मामले सामने आए और बीमारी से 15 मरीजों की मौत हो गई।संक्रमण दर बढ़कर 5.54% हो गई है। विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा तय मानक के अनुसार संक्रमण दर 5 फीसदी से अधिक होने पर स्थिति खराब मानी जाती है। संक्रमण दर 5 फीसदी से अधिक होना दिल्ली की खराब होती स्थिति को बता रहा है।एक दिन में 64003 लोगों की कोरोना जांच की गई।

आज से 24 घंटे कोरोना टीकाकरण, दिल्ली सरकार ने चौतरफा तैयारी की तेज

कोरोना रिकवरी दर घटी
इसके साथ ही कोरोना रिकवरी दर घटकर करीब 96 फीसदी हो गई है। सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 14 हजार 589 हो गई है। अब तक कोरोना के 11 हजार 096 मरीज अपनी जान गवा चुके हैं। रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में अब तक 6 लाख 79 हजार 562 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं और इनमें से 6 लाख 54 हजार 277 लोग कोरोना वायरस को मात देकर ठीक हो चुके हैं। 

बनाए जाएंगे माइक्रो कंटेनमेंट जोन
दिल्ली के स्वास्थ्य सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली सरकार ने कोरोना टेस्टिंग की संख्या को बढ़ाया है और प्रतिदिन 80 हजार से भी ज्यादा टेस्ट किए जा रहे हैं। सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली में जहां भी 2 से ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले आएंगे वहां माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए जाएंगे। इसके अलावा सत्येंद्र जैन ने कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों से प्लाज्मा दान करने की अपील की। 

दिल्ली में 45 से कम उम्र के लोगों को भी लगी कोरोना वैक्सीन, केंद्र ने केजरीवाल सरकार को चेताया

दिल्ली में 24 घंटे होगा कोरोना टीकाकरण 
दिल्ली में कोरोना के केस में हो रही तेजी से वृद्धि के बीच दिल्ली सरकार ने टीकाकरण की गति को बढ़ाने का फैसला किया है। दिल्ली में मंगलवार से 24 घंटे टीकाकरण होगा। दिल्ली सरकार के सभी अस्पतालों के एक तिहाई केंद्रों पर रोजाना रात 9 बजे से लेकर सुबह 9 बजे तक भी टीकाकरण होगा। इस बाबत स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को आदेश जारी किया है। लोग अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी वक्त दिल्ली सरकार के अस्पतालों में बने टीकाकरण केंद्र पर टीका लगवा सकेंगे।

ये भी पढ़ें:

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.