Friday, Sep 29, 2023
-->
nihang group attack police officers and a mandi board punjab patiala pragnt

पंजाब: पुलिस ने मांगा पास.. निहंग सिख ने काट दिया ASI का हाथ, 20 आरोपी गिरफ्तार

  • Updated on 4/12/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। जहां एक ओर पूरा देश कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी से लड़ रहा है, वहीं दूसरी ओर रविवार सुबह एक ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई जिसने सबको हिलाकर रख दिया। पंजाब (Punjab) के पटियाला (Patiala) जिले में निहंगों के एक समूह ने कुछ पुलिस अधिकारियों और मंडी बोर्ड के एक अधिकारी पर हमला कर दिया। निहंग सिखों ने एक पुलिसकर्मी का हाथ पूरी तरह से काट दिया। जबकि दो अन्य पुलिस वालों को घायल कर दिया। पुलिस के साथ भिडंत मामले में करीब 20 निहंगों को हिरासत में लिया गया है।

पंजाब के जवाहरपुर गांव बना Corona हॉटस्पॉट, मिले 34 संक्रमित मरीज

7 आरोपी गिरफ्तार
पंजाब विशेष मुख्य सचिव के बी एस सिद्धू ने बताया कि 7 भगोड़े निहंगों को गांव बलबेरा के गुरुद्वारे से गिरफ्तार किया गया है। इनमें से एक पुलिस फायरिंग में घायल हो गया था जिसे अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने बताया कि ये ऑपरेशन I.G. पटियाला जोन जतिंदर सिंह औलख की देख-रेख में हुआ है।

Easter Sunday 2020: कोरोना से निपटने के लिए PM मोदी ने की प्रार्थना, साथ ही दीं शुभकामनाएं

पंजाब DGP का बयान
पंजाब के पुलिस महानिदेशक (DGP) दिनकर गुप्ता ने हमले पर बताया कि आज सुबह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना में निहंगों के एक समूह ने पटियाला की सब्जी मंडी में कुछ पुलिस अधिकारियों और मंडी बोर्ड के एक अधिकारी को घायल कर दिया। इस हमले में एएसआई हरजीत सिंह का हाथ कट गया।

बिहार: PMCH अस्पताल से कोरोना संदिग्ध महिला फरार, जांच में जुटी पुलिस

ASI को पीजीआई चंडीगढ़ में किया गया एडमिट
हरजीत सिंह को चंडीगढ़ स्थित पीजीआई में भर्ती कराया गया है। हमले में कई अन्य पुलिसकर्मी और मंडी बोर्ड के अधिकारी घायल हुए हैं। डीजीपी ने कहा कि मैंने पीजीआई के डाइरेक्टर से बात की है जिन्होंने सर्जरी के लिए PGI के शीर्ष प्लास्टिक सर्जन को नियुक्ति किया है, सर्जरी अभी शुरू ही हुई है। 

कोरोना मरीजों के इलाज में आनाकानी करने वाले प्राइवेट अस्पतालों पर गिरेगी गाज

निहंगों से कर्फ्यू पास दिखाने को कहा, मारी टक्कर
पुलिस अधिकारी ने बताया कि चार-पांच 'निहंगों' (परंपरागत हथियार रखने वाले और नीली लंबी कमीज पहनने वाले सिख) का एक समूह एक वाहन में यात्रा कर रहा था और मंडी बोर्ड के अधिकारियों ने सुबह करीब सवा छह बजे एक सब्जी बाजार के पास उन्हें रुकने के लिए कहा। 

लॉकडाउन का तोड़ निकालेगा अब 'लॉकइन', जिससे 'जान' भी बची रहे और 'जहान' भी

एसएसपी मनदीप सिंह सिद्धू का बयान
पटियाला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनदीप सिंह सिद्धू ने कहा, 'उनसे (कर्फ्यू) पास दिखाने को कहा गया, लेकिन उन्होंने अपनी गाड़ी से दरवाजे और वहां लगाए गए अवरोधकों पर टक्कर मार दी।' उन्होंने कहा कि इसके बाद इन लोगों ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया।

उन्होंने कहा, 'तलवार से एक सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) का हाथ काट डाला गया। पटियाला सदर थाने के प्रभारी की कोहनी में चोट आई है जबकि एक अन्य पुलिस अधिकारी की बांह में भी इस हमले में चोट आई है।' यह वारदात तब हुई जब कोरोना वायरस के प्रकोप के मद्देनजर राज्य में पाबंदियां लागू हैं।

यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें...

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.