Saturday, Jun 03, 2023
-->
nimc time magazine india excellence iconic award ceremony on 21st november

एनआईएमसी टाइम मैगजीन इंडिया एक्सीलेंस आइकॉनिक अवार्ड समारोह 21 नवम्बर को

  • Updated on 11/18/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। टाइम मैगजीन इंडिया ने पत्रकारों के लिए टाइम मैगजीन इंडिया एक्सीलेंस आईकॉनिक अवार्ड्स 2021 की घोषणा की है। यह अवार्ड समारोह न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी स्थित सूर्या होटल में 21 नवम्बर को आयोजित किया जाएगा। इस मौके पर सिंघानिया यूनिवर्सिटी के सहयोग से कुछ गणमान्य व्यक्तियों को पीएचडी की डिग्री प्रदान की जाएगी।

हाइब्रिड माध्यम से बोर्ड परीक्षाएं कराने का निर्देश देने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकार

अवार्ड समारोह के दौरान ही नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्प्यूनिकेशन (एनआईएमसी) की निदेशक सीमा हसन द्वारा लिखी गई किताब प्रिंसिपल ऑफ मास कम्युनिकेशन के तीसरे संस्करण का विमोचन किया जाएगा। एनआईएमसी की निदेशक सीमा हसन ने बताया कि टाइम मैगजीन इंडिया एक्सीलेंस आइकॉनिक अवार्ड हर वर्ष उत्कृष्ठ पत्रकारिता के लिए चुने गए कुछ पत्रकारों को प्रदान किया जाता है। इस अवार्ड समारोह में हिमालय ड्रग कंपनी के अध्यक्ष डॉ. सैयद फारूख मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। समारोह में एनआईएमसी के छात्र कला और संस्कृति में अपने कौशल का प्रदर्शन करेंगे।
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.