Thursday, Mar 30, 2023
-->
nimrat-kaur-birthday-special

B’day Spl: इस फिल्म के साथ की थी निमरत कौर ने बॉलीवुड में एंट्री

  • Updated on 3/12/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड एक्ट्रेस निमरत कौर आज अपना 37वां जन्मदिन मना रही हैं। 'एयरलिफ्ट' जैसी फिल्मों में बेहतरीन अभिनय से सभी का दिल जीतने वाली निमरत कौर ने बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। तो आइए जानते हैं उनकी पर्सनल लाइफ की कुछ ऐसी बातें जो काफी कम लोगों को पता है। कम समय में अभिनय का लोहा मनवाया चुकिं निमरत कौर का जन्म 13 मार्च 1982 को राजस्थान के पिलानी में हुआ था। 

भंसाली की अगली फिल्म में सलमान-शाहरुख के साथ क्या नजर आएंगी आलिया!

वहीं निमरत को बचपन से ही हीरोइन बनने का शोक था। लेकिन अपने पापा की वजह से उन्हें हर दो साल में स्कूल बदला पड़ता था। दरअसल, उनके पापा आर्मी आफिसर थे जिस वजह से उन्हें कई बार शहर बदलना पड़ा था। 

एक इंटरव्यू में निमरत ने बताया था कि वो अपने हर जन्मदिन पर खुद से एक वादा करती हैं। उन्होंने कहा कि 'कभी मैं खुद से घर खरीदने का वादा करती हूं तो कभी नई भाषा सीखना चाहती हूं।' पिछले साल निमरत ने खुद से दो वादे किए थे। पहला वो जल्द से जल्द मुंबई में एक आलिशान घर खरीदना चाहती थीं तो वहीं दूसरा निमरत जल्दी लिखने की आदत डाल चाहती थीं।

 Video: डांस करते-करते आकाश अंबानी ने श्लोका के साथ किया लिपलॉक, शरमाई दुल्हन 

उन्होंने आगे ये भी कहा कि 'कुछ वादे पूरे हो जाते है और कुछ नहीं भी हो पाते लेकिन मैं हर साल कोई ना कोई वादा करती हूं।' अब देखना ये दिलचस्प होगा कि इस साल निमरत खुद से क्या वादें करती हैं। बता दें कि निमरत ने अनुराग कश्यप की फिल्म 'पैडलर्स' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था जिसके बाद उनके झोली में 'लंचबॉक्स', 'एयरलिफ्ट' जैसी सुपरहिट फिल्मों ने दस्तक दी। लेकिन 'एयरलिफ्ट' से निमरत को बॉलीवुड में एक अलग पहचान मिली जिसमें उनके अपोजिट अकक्ष कुमार नजर आए थें। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.