Saturday, Mar 25, 2023
-->
nine-schools-will-be-renovated-under-pm-shree-scheme-for-two-crore-rupees

पीएम श्री योजना के तहत दो करोड़ रुपए में नौ स्कूलों को जाएगा संवारा 

  • Updated on 3/15/2023

नई दिल्ली (जुनेद अख्तर):गौतमबुद्ध नगर में अब पीएम श्री (प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया) योजना के तहत नौ स्कूलों को संवारा जाएगा। इसके लिए जिले के तीन ब्लॉक से छह कंपोजिट, दो प्राथमिक और एक इंटर कॉलेज का चयन किया गया है। स्कूलों में हाईटेक क्लास, आधुनिक लैब, स्मार्ट क्लास, बिल्डिंग, साफ-सफाई की व्यवस्था और खेल मैदान आदि की सुविधा उन्नत की जाएगी।

जिले के नौ स्कूलों में करीब दो करोड़ रुपए की धनराशि से कायाकल्प का कार्य किया जाएगा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ऐश्वर्या लक्ष्मी ने बताया कि जिले के 511 स्कूलों में से 160 स्कूलों को पीएम श्री योजना में चुना गया था। 30 दिसम्बर तक चुने हुए स्कूलों को 57 प्रश्नों के जवाब देकर आगे के चरणों के लिए दावेदारी करनी थी, लेकिन ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के 13 स्कूल पीएम श्री योजना में पूछे गए सवालों की अर्हता पूरी नहीं कर सके। इसके बाद 147 में से 15 स्कूलों का चयन करके राज्य स्तर पर रिपोर्ट भेजी थी। उन्होंने बताया कि राज्य स्तर पर गठित एक टीम गौतमबुद्ध नगर के तीन ब्लॉक में से नौ स्कूलों का चयन किया। पीएम श्री के लिए चयनित स्कूलों में हाईटेक क्लास, आधुनिक लैब, स्मार्ट क्लास, बिल्डिंग, साफ-सफाई की व्यवस्था और खेल मैदान आदि की सुविधा उन्नत की जाएगी। इसके अलावा रोजगार परक शिक्षा और इंटर्नशिप की सुविधा भी प्राप्त होगी। इन स्कूलों में बच्चे महीने में 10 दिन बिना बैग के आएंगे। सभी छात्रों की जानकारी पीएम श्री पोर्टल पर उपलब्ध रहेगी। आईआईटी की तर्ज पर पीएम श्री स्कूल अन्य सरकारी स्कूलों के लिए रोल मॉडल होंगे। इनके छात्र हैकथान, सर्वे, विज्ञान और गणित के प्रोजेक्ट आदि में भी हिस्सा ले सकेंगे।

तीन ब्लॉक में इन स्कूलों का हुआ चयन,होंगे कार्य

बीएसए ने बताया कि चयन प्रक्रिया में बिसरख ब्लॉक से एक इंटर कॉलेज व एक कंपोजिट स्कूल को चुना गया है। दादरी से तीन कंपोजिट स्कूल और जेवर ब्लॉक से दो कंपोजिट स्कूल व दो प्राथमिक स्कूल प्रक्रिया में पास हुए है। इन स्कूलों में कंपोजिट स्कूल कटहैडा, कंपोजिट स्कूल दादरी,कंपोजिट स्कूल चिटहेरा, कंपोजिट स्कूल दरियाई, मायावती बालिका इंटर कॉलेज, कंपोजिट स्कूल खादर,कंपोजिट स्कूल,प्राथमिक स्कूल नई बस्ती और जेवर के दो प्राथमिक स्कूल चुने है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.