नई दिल्ली (जुनेद अख्तर):गौतमबुद्ध नगर में अब पीएम श्री (प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया) योजना के तहत नौ स्कूलों को संवारा जाएगा। इसके लिए जिले के तीन ब्लॉक से छह कंपोजिट, दो प्राथमिक और एक इंटर कॉलेज का चयन किया गया है। स्कूलों में हाईटेक क्लास, आधुनिक लैब, स्मार्ट क्लास, बिल्डिंग, साफ-सफाई की व्यवस्था और खेल मैदान आदि की सुविधा उन्नत की जाएगी।
जिले के नौ स्कूलों में करीब दो करोड़ रुपए की धनराशि से कायाकल्प का कार्य किया जाएगा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ऐश्वर्या लक्ष्मी ने बताया कि जिले के 511 स्कूलों में से 160 स्कूलों को पीएम श्री योजना में चुना गया था। 30 दिसम्बर तक चुने हुए स्कूलों को 57 प्रश्नों के जवाब देकर आगे के चरणों के लिए दावेदारी करनी थी, लेकिन ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के 13 स्कूल पीएम श्री योजना में पूछे गए सवालों की अर्हता पूरी नहीं कर सके। इसके बाद 147 में से 15 स्कूलों का चयन करके राज्य स्तर पर रिपोर्ट भेजी थी। उन्होंने बताया कि राज्य स्तर पर गठित एक टीम गौतमबुद्ध नगर के तीन ब्लॉक में से नौ स्कूलों का चयन किया। पीएम श्री के लिए चयनित स्कूलों में हाईटेक क्लास, आधुनिक लैब, स्मार्ट क्लास, बिल्डिंग, साफ-सफाई की व्यवस्था और खेल मैदान आदि की सुविधा उन्नत की जाएगी। इसके अलावा रोजगार परक शिक्षा और इंटर्नशिप की सुविधा भी प्राप्त होगी। इन स्कूलों में बच्चे महीने में 10 दिन बिना बैग के आएंगे। सभी छात्रों की जानकारी पीएम श्री पोर्टल पर उपलब्ध रहेगी। आईआईटी की तर्ज पर पीएम श्री स्कूल अन्य सरकारी स्कूलों के लिए रोल मॉडल होंगे। इनके छात्र हैकथान, सर्वे, विज्ञान और गणित के प्रोजेक्ट आदि में भी हिस्सा ले सकेंगे।
तीन ब्लॉक में इन स्कूलों का हुआ चयन,होंगे कार्य
बीएसए ने बताया कि चयन प्रक्रिया में बिसरख ब्लॉक से एक इंटर कॉलेज व एक कंपोजिट स्कूल को चुना गया है। दादरी से तीन कंपोजिट स्कूल और जेवर ब्लॉक से दो कंपोजिट स्कूल व दो प्राथमिक स्कूल प्रक्रिया में पास हुए है। इन स्कूलों में कंपोजिट स्कूल कटहैडा, कंपोजिट स्कूल दादरी,कंपोजिट स्कूल चिटहेरा, कंपोजिट स्कूल दरियाई, मायावती बालिका इंटर कॉलेज, कंपोजिट स्कूल खादर,कंपोजिट स्कूल,प्राथमिक स्कूल नई बस्ती और जेवर के दो प्राथमिक स्कूल चुने है।
जब सभापति ने AAP नेता राघव चड्ढा से लिए मजे, कहा- 'आप सोशल मीडिया पर...
पोस्टर से बढ़ी रार, अरविंद केजरीवाल ने PM मोदी पर बोला हमला
सदस्यता खत्म होने को BJP ने बताया न्यायसंगत, कहा- राहुल को...
यूट्यूब से सीखा ठगी का तरीका, इस्टाग्राम से लिए नंबर और शुरू कर दी ठगी
कर्नाटक चुनावः कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी, खड़गे के बेटे...
केंद्रीय जांच एजेंसियों के ‘दुरुपयोग' के खिलाफ विपक्षी दलों की...
राहुल को लेकर प्रियंका गांधी ने पीएम पर दागा सवाल- नरेन्द्र मोदी जी...
राहुल को अयोग्य ठहराना, भाजपा का महंगाई व उद्योगपति मित्रों से ध्यान...
लोकसभा के लिए अयोग्य होने के बाद राहुल गांधी को खाली करना पड़ सकता है...
मोदी सरकार की 'तानाशाही' के खिलाफ 14 विपक्षी दलों ने सुप्रीम कोर्ट...