Tuesday, Jun 06, 2023
-->
nirmala sitharaman attack on congress rahul gandhi wilful defaulters list pragnt

माल्या, नीरव से लकर चोकसी तक राहुल के आरोपों पर मोदी सरकार ने दिया पूरा हिसाब

  • Updated on 4/29/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। देश के बड़े 50 बैंक डिफॉल्टर्स के करोड़ों रुपए माफ करने के खुलासे के बाद देश की सियासत गर्म हो गई है। विपक्ष ने केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) को आड़े हाथ लेने शुरू कर दिया है। इसके बाद कांग्रेस पार्टी (Congress Party) पर हमलावर होते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने कहा कि जानबूझकर कर्ज नहीं चुकाने वाले यूपीए सरकार की 'फोन बैंकिंग' के लाभकारी हैं। मोदी सरकार उनसे बकाया वसूली के लिए उनके पीछे पड़ी है। दरअसल, 50 बड़े डिफॉल्टरों के कर्ज बट्टे खाते में डाले जाने पर विपक्ष के आरोपों के जवाब में सीतारमण ने यह बात कही। इन डिफॉल्टरों के 68,607 करोड़ रुपए के कर्ज को तकनीकी रूप से बट्टे खाते में डाल दिया गया है। 

मध्यप्रदेश में उपचुनाव तय करेंगे कांग्रेस की किस्मत, चुनाव की कुछ ऐसी है तैयारी

वित्त मंत्री ने दिया जवाब
वित्त मंत्री ने मंगलवार देर रात एक के बाद एक ट्वीट किए। विपक्ष के आरोपों का जवाब देते हुए वह कांग्रेस पर हमलावर रही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस लोगों को गुमराह कर रही है। कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को आत्मावलोकन करना चाहिए कि क्यों उनकी पार्टी व्यवस्था की सफाई में कोई निर्णायक भूमिका निभाने में असफल रही।

मनीष तिवारी का पीएम मोदी पर हमला,कहा- टेस्टिंग किट के अभाव से देश को भारी नुकसान

'मेहुल चोकसी पर कार्रवाई'
निर्मला सीतारमण ने मेहुल चोकसी केस के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि सरकार ने बड़ा ऐक्शन लेते हुए भगोड़े चोकसी की 1936 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति को जब्त किया है। इसमें 67.9 करोड़ रुपये की विदेशी संपत्ति भी शामिल है। इसके अलावा 597.75 करोड़ की प्रॉपर्टी को सीज करते हुए मेहुल चोकसी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी किया जा चुका है। इसके अलावा, मेहुल चोकसी के प्रत्यर्पण के लिए एंटीगुआ को एक अर्जी भेजी जा चुकी है और उसे भगोड़ा घोषित करने की प्रक्रिया भी जारी है।

बैंक डिफॉल्टर्स को लेकर कांग्रेस ने पूछा- क्या BJP को चंदा देने के कारण उनके कर्ज माफ हुए?

माल्या की 8040 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त
उद्योगपति विजय माल्या पर भी की गई कार्रवाई की जानकारी देते हुए निर्मला सीतारमण ने एक अन्य ट्वीट में बताया कि अब तक विजय माल्या की करीब 8040 करोड़ रुपये की संपत्ति को अटैच और 1693 करोड़ सीज किया गया है। विजय माल्या को भगोड़ा घोषित करते हुए प्रत्यर्पण की अर्जी दी गई है।

महाराष्ट्रः Corona संकट के बीच उद्धव की कुर्सी पर मंडराया खतरा, राज्यपाल को करने होंगे निर्णय

यूके की एक जेल में नीरव मोदी
इसके अलावा, हीरा व्यापारी नीरव मोदी की करीब 2387 करोड़ रुपये (1898 करोड़ जब्त और 489.75 करोड़ सीज) की चल-अचल संपत्ति को भी सरकार ने जब्त या सीज किया है। इसमें 961.47 करोड़ की विदेशी संपत्ति भी शामिल है। वित्तमंत्री ने कहा कि नीरव मोदी फिलहाल यूके की एक जेल में है।

बैंक डिफॉल्टर्स को लेकर राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर साधा निशाना

कांग्रेस और राहुल गांधी पर हमला
सीतारमण ने कहा, 'राहुल गांधी और कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। वह कांग्रेस के मूल चरित्र की तरह बिना किसी संदर्भ के तथ्यों को सनसनी बनाकर पेश कर रहे हैं।' उन्होंने कहा, 'कांग्रेस और राहुल गांधी को आत्मावलोकन करना चाहिए कि क्यों उनकी पार्टी प्रणाली की साफ-सफाई में कोई रचनात्मक भूमिका नहीं निभा सकी। ना सत्ता में और ना विपक्ष में रहते हुए... कांग्रेस ने भ्रष्टाचार को रोकने-हटाने और सांठ-गांठ वाली व्यवस्था को खत्म करने के लिए कोई भी प्रतिबद्धता जताई है?'

तेजस्वी यादव ने पिता लालू के स्वास्थ्य को लेकर जताई चिंता, कहा- परिवार का दर्द समझें वहीं जो...

9967 रिकवरी सूट और 3515 एफआईआर दर्ज
निर्मला सीतारमण ने दावा किया कि यह मोदी सरकार ही है, जिसने ऐसे विलफुल डिफॉल्टर्स पर एक्शन शुरू किया है। हमारी सरकार ने 9967 रिकवरी सूट और 3515 एफआईआर दर्ज किए हैं। इसके अलावा, नीरव मोदी, मेहुल चोकसी और विजय माल्या के मामलों में करीब 18332 करोड़ रुपये की संपत्ति अटैच या सीज की जा चुकी है।

योगी आदित्यनाथ ने मध्यप्रदेश में फंसे प्रवासी मजदूरों को वापस लाने का दिया आदेश

काश! राहुल ने पूर्व प्रधानमंत्री से पूछे होते सवाल
वित्त मंत्री ने कहा कि 2009-10 और 2013-14 के बीच वाणिज्यिक बैंकों ने 1,45,226 करोड़ रुपये के ऋणों को बट्टे खाते में डाला था। उन्होंने कहा, 'काश! राहुल गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से इस राशि को बट्टे खाते में डाले जाने के बारे में पूछा होता।' उन्होंने उन मीडिया रपटों का भी हवाला दिया जिसमें रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने कहा था कि अधिकतर फंसे कर्ज 2006-2008 के दौरान बांटे गए। 'अधिकतर कर्ज उन प्रवर्तकों को दिए गए जिनका जानबूझकर ऋण नहीं चुकाने का इतिहास रहा है।'

यूपी में साधुओं की हत्या पर उद्धव ने योगी को दी सलाह,कहा- महाराष्ट्र की तरह लें एक्शन

वित्त मंत्री ने बताई डिफॉल्टर की परिभाषा
सीतारमण ने कहा, 'ऋण लेने वाले ऐसे लोग जो ऋण चुकाने की क्षमता रखते हुए भी ऋण नहीं चुकाते, कोष की हेरा-फेरी करते हैं और बैंक की अनुमति के बिना सुरक्षित परिसंपत्तियों का निपटान कर देते हैं, उन्हें डिफॉल्टर कहते हैं। यह सभी ऐसे प्रवर्तक की कंपनियां रहीं जिन्हें यूपीए सरकार की 'फोन बैंकिंग' का लाभ मिला।'

संक्रमित होते डॉक्टरों और रेड जोन में बदलती दिल्ली पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने जताई चिंता

राहुल गांधी ने क्या आरोप लगाया था
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर मोदी सरकार से कई सवाल पूछे। उन्होंने ट्वीट में लिखा था, 'संसद में मैंने एक सीधा सा प्रश्न पूछा था- मुझे देश के 50 सबसे बड़े बैंक चोरों के नाम बताइए। वित्तमंत्री ने जवाब देने से मना कर दिया। अब रिजर्व बैंक ने नीरव मोदी, मेहुल चोकसी सहित भाजपा के 'मित्रों' के नाम बैंक चोरों की लिस्ट में डाले हैं। इसीलिए संसद में इस सच को छुपाया गया।' इसके साथ ही राहुल गांधी ने अपना वीडियो भी शेयर किया। 

साधुओं की हत्या पर अखिलेश- प्रियंका ने की योगी सरकार से निष्पक्ष जांच की अपील

रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी बोला हमला
उधर, कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला (Randeep Singh Surjewala) अपने ट्वीट में लिखा, 'बैंक लुटेरों द्वारा पैसा लूटो-विदेश जाओ-लोन माफ कराओ ट्रैवल एजेंसी का पर्दाफाश! भगोड़ो का साथ-भगोड़ो का लोन माफ बना है BJP सरकार का मूलमंत्र, लघु उद्योग, दुकानदारी, व्यवसाय ठप्प हो गए, पर इसके बावजूद मोदी सरकार द्वारा बैंक डिफॉल्टरों को ₹68,607Cr की माफी दी जा रही है। 

Coronavirus: BJP विधायक का विवादित बयान, कहा- मुसलमानों से कोई भी न खरीदे सब्जी

कांग्रेस ने बीजेपी को घेरने की कोशिश की
कांग्रेस ने पूछा है कि क्या भाजपा (BJP) को चंदा देने की वजह से बैंक डिफॉल्टरों के कर्ज माफ हुए हैं? कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल पर बैंक डिफॉल्टरों को लेकर कई तरह से घेरने की कोशिश की है। सालों बीत गए, लेकिन भाजपा ने कोई जबाब नहीं दिया  कि डिफॉल्टर्स कैसे देश से फरार हो गए। पीएम मोदी के सामने कम से कम 31 डिफॉल्टर्स देश छोड़ गए, जिनमें मेहुल चौकसी, नीरव मोदी और विजय माल्या शामिल हैं। कांग्रेस ने जानबूझ कर लोन डिफॉल्ट करने वालों के लिंक भाजपा से होने के आरोप लगाए हैं। 

comments

.
.
.
.
.