Saturday, Apr 01, 2023
-->
nirmala sitharaman  finanace ministry gst reduce gst rate

राज्यों को GST मुआवजे के लिए केंद्र ने रखे दो प्रस्ताव, अगले सप्ताह फिर होगी बैठक

  • Updated on 8/27/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल।  आज गुरुवार को वस्तु एवं सेवाकर (GST) काउंसिल की 41 वीं बैठक सम्पन्न हुई है। जिसमें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने हिस्सा लिया था। बैठक में वित्त मंत्री ने राज्यों को जीएसटी मुआवजे के मंथन पर चर्चा की। यह बैठक 5 घंटे से भी ज्यादा चली थी आखिर इस बैठक में केंद्र सरकार ने मुआवजा देने के लिए 2 प्लान तैयार किए है।

कपिल सिब्बल ने दी कांग्रेस को नसीहत, अपनों पर नहीं BJP पर करें सर्जिकल स्ट्राइक 

 


राज्यों के सामने रखे दो विकल्प
वित्त मंत्री ने इसमें दो प्लान रखे हैं, वित्त मंत्री ने राज्यों को राज्यों से कहा है कि या तो वह खुद आरबीआई (RBI) से उधार ले लें या फिर केंद्र सरकार उधार लेकर दें। इसके लिए केंद्र ने राज्यों को 7 दिन का समय दिया है। उसके बाद फिर से एक बैठक होगी जिसमें फाइनल निर्णय लिया जाएगा। 

UP के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, खुद को किया आइसोलेट

4 महीनों से नहीं मिला जीएसटी मुआवजा
बता दें कोरोना काल में देश की वित्तीय स्थिति खराब होने के कारण केंद्र ने राज्यों को 4 महीनों से जीएसटी मुआवजा नहीं दिया है। जिसको लेकर राज्य सरकार लगातार केंद्र पर दवाब बना रही हैं।वहीं केंद्र सरकार ने वित्त मामलों की स्थाई समिती बनाकर कहा था कि उसके पास राज्यों को देने के लिए पैसे नहीं है।  

प्रकाश जावड़ेकर ने कहा- पेड न्यूज से कहीं ज्यादा खतरनाक हैं Fake News

 

यहां पढ़ें अन्य महत्वपूर्ण खबरें-

comments

.
.
.
.
.