Sunday, Apr 02, 2023
-->
niti aayog identified most Affected 15 cities from coronavirus KMBSNT

कोरोना से जंग जीतने को दिल्ली समेत इन 15 शहरों में करना होगा वायरस का सफाया

  • Updated on 4/29/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। नीति आयोग (Niti Ayog) ने ऐसे 15 शहरों की पहचान की है जो इस समय कोरोना वायरस (Coronavirus) से सबसे अधिक प्रभावित है। भारत में ये 15 शहर कोरोना का मुख्य केंद्र बन चुके हैं। नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत ने इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि देश में इस समय 15 शहर कोरोना से बुरी तरह प्रभावित हैं। उन्होंने ये भी कहा कि अब भारत में कोरोना की स्थिति ये 15 शहर ही तय करेंगे। इन शहरों की स्थिति में होता सुधार ही बतायगा कि भारत कोरोना के खिलाफ जंग जीतने में कितना सफल हो रहा है। 

नीति आयोग ने जिन 15 सबसे अधिक कोरोना प्रभावित शहरों की सूची जारी की है उसमें 07 शहर ऐसे हैं जहां कोरोना के सर्वाधिक मामले अब तक सामने आए हैं। इनमें महाराष्ट का पुणे और मुंबई, गुजरात का अहमदाबाद, राजस्थान का जयपुर, दिल्ली, तेलंगाना का हैदराबाद, मध्य प्रदेश का इंदौर शामिल हैं।

वहीं इसके साथ जो अन्य शहर शामिल हैं वो गुजरात के  वडोदरा और सूरत, आंद्र प्रदेश का कुरनूल, महाराष्ट्र का ठाणे, यूपी का आगरा, राजस्थान का जोधपुर, तमिनाडु का चेन्नई हैं। 

कोरोना से जुड़ी दिल्ली की सभी जानकारी मिलेगी एक क्लिक में, सरकार ने लॉन्च की वेबसाइट

अमिताभ कांत ने किया ये ट्वीट
सोमवार को इन शहरों की लिस्ट को अमिताभ कांत ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा कि कोरोना के खिलाफ जंग में ये 15 जिले हमारी लड़ाई में महत्वपूर्ण हैं। इनमें से 7 विशेष रूप से सबसे अधिक मामले दिखाते हैं। COVID-19 से जूझने में भारत की सफलता इन पर निर्भर है। हमें इन जिलों में आक्रामक तरीके से निगरानी, परीक्षण, और बचाव करना चाहिए! हमें यहां जीतना चाहिए।

मरकज जांच में शामिल कॉन्स्टेबल कोरोना संक्रमित, क्राइम ब्रांच की टीम क्वारंटीन

दिल्ली में संक्रमितों की संख्या 3300 के पार
दिल्ली में कोरोना (Coronavirus) संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। यहां पर 24 घंटे में कोरोना के 206 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही दिल्ली (Delhi) में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 3314 हो गई है। वहीं 201 मरीज ठीक होकर घर पहुंचे हैं। दिल्ली में कोरोना को मात देकर अब तक 1078 ठीक हो चुके हैं। राहत की बात यह है कि पिछले 3 दिन में एक भी मौत नहीं हुई है। मंगलवार को दिल्ली सरकार की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार दिल्ली में कोरोना संक्रमित एक्टिव मरीजों की संख्या 2182 है।

यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें

comments

.
.
.
.
.