Monday, May 29, 2023
-->
nitin gadkari modi govt minister praise kerala govt for dealing coronavirus gujarat advise rkdsnt

कोरोना संक्रमण : नितिन गडकरी को पसंद आया केरल मॉडल, लेकिन गुजरात...

  • Updated on 5/10/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। कोरोना संक्रमण से निपटने को लेकर केरल सरकार की तारीफ भले ही केंद्र की मोदी सरकार ने नहीं की हो, लेकिन केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इस मामले में जरुर उदारता का परिचय दिया है। उन्होंने केरल सरकार की जमकर तारीफ की है और अन्य राज्यों से सीख लेने की नसीहत दी है। बता दें कि गडकरी कई बार केंद्र की मोदी सरकार की नीतियों की आलोचना बेबाक तरीके से कर चुके हैं। वह अपने स्तर पर ही काम करने का जज्बा दिखा चुके हैं।

कन्हैया कुमार ने लॉकडाउन के सताए मजदूरों का दर्द कुछ इस तरह किया बयान

गडकरी ने एक टीवी न्यूज चैनल के प्रोग्राम में कहा कि निश्चित तौर पर केरल सरकार और वहां के मु्ख्यमंत्री विजयन ने कोरोना नियंत्रण में शानदार काम किया है। इसके लिए वह उनका अभिनंदन भी करते हैं। उन्होंने कहा कि केरल ने शुरू से ही कोरोना को अपने राज्य में उभरने नहीं दिया। 

लॉकडाउन 3.0 : 17 मई के बाद कौन सा रास्ता अपनाएगी मोदी सरकार, बहस शुरू

जब गडकरी से पूछा गया कि क्या गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपानी को कोरोना के मसले पर केरल सरकार से बातचीत करनी चाहिए। क्या इस दिशा में वह बातचीत के ब्रिज का काम करेंगे? इस पर उन्होंने कहा कि इसकी जरुरत तो नहीं है, लेकिन वे डायरेक्ट भी बातचीत कर सकते हैं। लेकिन कहीं भी ब्रिज बनाने की जरुरत पड़े तो यह काम मेरे विभाग का ही है। हम राज्यों को जोड़ने के लिए ब्रिज बना ही रहे हैं। 

LNJP अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर को पद से मुक्त करने के दिए निर्देश

AAP महिला नेता ने @pokershash के खिलाफ दर्ज कराई FIR, प्रशांत भूषण का मिला साथ

बता दें कि केरल में अब तक सिर्फ 513 कोरोना पॉजिटिव केस आए हैं। इनमें भी 489 मरीजों को ठीक किया जा चुका है, वहीं सिर्फ 4 लोगों की मौत कोरोना से हुई है। वहीं भाजपा शासित गुजरात कोराना मौत के मामले में दूसरे नंबर पर है। वहां अब तक कुल 7,797 कोरोना मामले आए हैं, जबकि 2,091 लोगों को रिकवर किया गया है। जबकि 472 लोगों की मौत हो चुकी है। इसको लेकर गुजरात मॉडल पर भी सवाल उठने लगे हैं। लोग अब केरल मॉडल की चर्चा करने लगे हैं। 

महुआ मोइत्रा बोलीं- सुप्रीम कोर्ट घरों में शराब सप्लाई पर सुनवाई करेगी, लेकिन प्रवासी....

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.