Tuesday, May 30, 2023
-->
nitish kumar caa nrc bihar prashant kishore tweet rjd congress

नीतीश कुमार का मोदी सरकार को झटका, बोले- बिहार में नहीं लागू होगा NRC

  • Updated on 1/13/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने पूरे देश में सीएए (CAA) और एनआरसी (NRC) के खिलाफ हो रहे विरोध प्रर्दशन के बीच केन्द्र सरकार को झटका देते हुए एक बड़ा बयान  दिया है, नीतीश ने कहा है कि बिहार (Bihar) में एनआरसी के लागू होने का सवाल ही नहीं उठता, हां नागरिकता संशोधन कानून को लेकर चर्चा हो सकती है। नीतीश की पार्टी के इस बयान के बाद बीजेपी के घटक दल एनडीए में खलबली मच गई है।
पश्चिम बंगाल: कोलकाता में मोदी के काफिले को काले झंडे दिखाने पर दो व्यक्ति गिरफ्तार

प्रशांत लगातार बोलते रहे हैं
बता दें इसके पहले जेडीयू नेता प्रशांत किशोर (Prashant Kishore) कई बार बिहार में एनआरसी का निजी रुप से विरोध कर चुके हैं। रविवार (Sunday) को भी उन्होंने ट्वीट (Tweet) करके कहा था कि बिहार में नीतीश कुमार न एनआरसी, न एनपीआर और न ही सीएए लागू करने वाले है। उनके इस दावे ने केंद्र सरकार के लिए सिरदर्द बढ़ा दिया है। बता दें जेडीयू एनडीए कोई ऐसा पहला घटका है जिसके एनआरसी का खुलकर विरोध किया है।
सुजीत पांडेय लखनऊ के और आलोक सिंह बने नोएडा के पहले पुलिस कमिश्नर

विधानसभा में हुआ विरोध
बिहार विधानसभा में राजद (RJD) और कांग्रेस (Congress) के जमकर विरोध करने  के बाद नीतीश कुमार का यह बयान आया है। नीतीश कुमार ने कहा है कि नागरिकता संशोधन कानून पर विधानसभा (Assembly) में चर्चा होनाी चाहिए। और वहीं एनआरसी को बिहार में लागू करने का कोई औचित्य ही नहीं बनता। 
कांग्रेस ने प्रधानमंत्री-गृहमंत्री से पूछा: एक के बदले दस सिर कब लाएंगे?

बिल का किया था समर्थन
बता दें नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाईटेड लोकसभा (Loksabha) में इस बिल का समर्थन कर चुकी है। वहीं इसके बाद पार्टी में इस कानून को लेकर भ्रम की स्थिति बनी हुई है। और इसके बाद लगातार जेडीयू नेता प्रशांत किशोर इस कानून पर पार्टी के मत से अलग विचार रख रहे हैं। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.