Thursday, Jun 01, 2023
-->
nitish kumar jdu showed strength in bihar by elections alert for bjp opposition rkdsnt

बिहार उपचुनाव: नीतीश की JDU ने दिखाया दमखम, लालू और उनके 'लाल' दोनों फेल

  • Updated on 11/3/2021

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जद (यू) ने मंगलवार को दोनों विधानसभा सीटों- कुशेश्वर स्थान और तारापुर पर अपना कब्जा बरकरार रखा। दोनों सीटों पर 30 अक्टूबर को उपचुनाव कराए गए थे।

उपचुनाव परिणाम: TMC ने शांतिपुर विधानसभा सीट पर दर्ज की जीत, भाजपा को दी मात

बता दें कि इन दो सीटों के लिए लालू प्रसाद और उनकी पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी थी। तकरीबन दो साल से दिल्ली में डेरा डाले लालू चुनाव प्रचार के लिए बिहार पहुंच गए । इसके बाद भी दोनों सीट पर उनकी पार्टी को मुंह की खानी पड़ी। इन दो सीट पर विजय से सत्ता पर काबिज जदयू को तो कोई अंतर नहीं पड़ेगा लेकिन लालू के बेटे तेजस्वी जो अपने  को साजिश का शिकार बता रहे थे वह खत्म हो जाएगा। बिहार विधानसभा चुनाव खत्म होने के साथ ही तेजस्वी कहने लगे थे कि जनता ने तो उन्हें ही सीएम चुना था लेकिन नीतीश उनके साथ साजिश कर गए।  

राहुल गांधी ने ऑनलाइन हमले का सामना कर रहे विराट कोहली का किया सपोर्ट

निर्वाचन आयोग के अनुसार तारापुर में जद (यू) उम्मीदवार राजीव कुमार सिंह ने राजद के अरुण कुमार साह को करीब 4,000 मतों से हराया। सिंह को 78,966 वोट मिले जबकि साह को 75,145 मतों से ही संतोष करना पड़ा। तारापुर में जद (यू) विधायक मेवालाल चौधरी की मृत्यु के कारण उपचुनाव की आवश्यकता पड़ी। 

हिमाचल प्रदेश उपचुनाव : भाजपा को लगा करारा झटका, कांग्रेस की बल्ले-बल्ले

इससे पहले सत्तारूढ़ जद (यू) ने कुशेश्वर स्थान सीट पर अपना कब्जा बरकरार रखा और उसने लालू प्रसाद की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल को 12,000 से अधिक मतों के अंतर से पराजित किया। जनता दल (यू) के अमन भूषण हजारी को 58,882 मत मिले, जबकि राजद उम्मीदवार गणेश भारती को 47,184 वोट मिले। अमन भूषण हजारी के पिता की मृत्यु के कारण उपचुनाव कराना पड़ा। 

अमरिन्दर ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा, ‘पंजाब लोक कांग्रेस’ नाम की नई पार्टी बनाई


 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.