नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दिल्ली विधानसभा चुनावों (Delhi Assembly Elections 2020) में बीजेपी (BJP) और जदयू (JDU) के गठबंधन पर सवाल उठाने वाले जदयू प्रवक्ता पवन कुमार वर्मा (Pawan Kumar Verma) को नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने करारा जवाब देते हुए कहा है कि यदि वो पार्टी छोड़ने के इच्छुक हैं तो छोड़ सकते हैं। जिस किसी पार्टी को वर्मा पसंद करते हैं उस पार्टी में वो चले जाएं।
नीतीश ने कड़े शब्दों में कहा है कि जिस किसी को भी पार्टी के फैसलों पर सवाल करना है वो पार्टी की बैठकों के दौरान करें। इस प्रकार सार्वजनिक बयान जारी करना चौंकाने वाला है। पवन वर्मा जिस किसी भी पार्टी को पसंद करते हैं उसमें जा सकते हैं। मेरी ओर से उनको शुभकामनाएं।
दोहरेपन के चलते पार्टी नेता छोड़ रहे साथ नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और एनआरसी (NRC) को लेकर बीजेपी-जेडीयू में चल रहे विवाद के बाद दिल्ली में इनके गठबंधन को लेकर वर्मा ने सवाल उठाते हुए नीतीश कुमार को एक पत्र लिखा था। पवन वर्मा ने एक चैनल से बात करते हुए कहा कि साल 2017 में नीतीश कुमार ने कहा था कि बीजेपी- मोदी लोकतांत्रिक मूल्यों को खत्म कर रहे हैं। फिर अब क्यों नीतीश कुमार ने दिल्ली चुनाव में बीजेपी के साथ गठबंधन किया है? वर्मा का कहना है कि इस दोहरेपन के चलते पार्टी के कई विधायक उनका साथ छोड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के इस व्यवहार के चलते पार्टी के लोगों का गुस्सा बढ़ रहा है।
जदयू ने बीजेपी से गठबंधन कैसे किया? पवन वर्मा ने अपने पत्र में नीतीश से पूछा था कि दिल्ली चुनाव के लिए जदयू ने बीजेपी के साथ गठबंधन कैसे किया? बीजेपी और विभाजनकारी सीएए- एनपीआर- एनआरसी विरोध पर अपने विचार स्पष्ट करें। वर्मा का कहना है कि ये पहली बार है जब पार्टी ने बिहार के बाहर बीजेपी के साथ इस प्रकार से गठबंधन किया है। मैं नीतीश कुमार के इस फैसले से आहत हूं और इस पर आपकी सफाई मांगता हूं।
लोकसभा में जेडीयू ने किया था सीएए का समर्थन बता दें कि वैचारिक रूप से विरोध के बाद बी लोकसभा में जेडीयू ने नागरिकता संशोधन कानून का समर्थन किया था। हालांकि, इसके बाद पार्टी लोक इस कानून का लगातार विरोध करते रहे। बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के विवाद के चलते इस बार बीजेपी ने अकाली दल के एक भी नेता को उम्मीदवार नहीं बनाया है। बीजेपी ने दिल्ली में 2 विधानसभा सीटें जेडीयू को दी हैं, वहीं एक सीट लोजपा को दी है। दिल्ली में 8 फरवरी को चुनाव होने हैं। वहीं 11 फरवरी को इस चुनाव के नतीजे सामने आ जाएंगे।
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
राहुल गांधी को सजा : NCP ने BJP से कहा, ‘बड़बोले' देर-सबेर कानून की...
अमृता फडणवीस रिश्वत केस : पुलिस ने अंशिका जयसिंघानी की आवाज, हस्तलेख...
राहुल गांधी को मिली सच बोलने की सजा, हम डरेंगे नहीं, लड़ेंगे:...
राहुल गांधी के बचाव में उतरे केजरीवाल, बोले- जनता और विपक्ष का काम है...
TMC सांसदों ने सीतारमण के कार्यालय जाकर की गौतम अडाणी की गिरफ्तारी की...
फरहान अख्तर ने शुरू किया Jee Le Zara पर काम, शेयर की यह खास तस्वीर
AAP के इस बड़े नेता को डेट कर रही हैं Parineeti Chopra ! एक साथ हुए...
जान्हवी कपूर ने शुरू की NTR 30 की शूटिंग, शेयर की तस्वीरें
Video: पठान के गाने पर Irfan Khan के छोटे बेटे ने किया डांस, किंग खान...
मानहानि मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद राहुल गांधी ने कहा, ‘सत्य ही...