Sunday, Jun 04, 2023
-->

1000 के नोट की अफवाह! सरकार ने ऐसी योजना से किया इंकार

  • Updated on 2/22/2017

Navodayatimesनई दिल्ली/टीम डिजिटल। नोटबंदी के बाद से देश में चल रही आर्थिक परेशानियों के साथ कई तरह के बयान भी सामने आ रहे हैं।  500 और 2000 रुपये के नए नोटों को जारी किए जाने के बाद अब 1000 रुपये के भी नोट जारी किए जाने की आई थी। लेकिन सरकार ने आज ऐसी कोई भी खबर को सिरे से नकार दिया है।

3 महीने बाद भी बदले जा रहे है पुराने नोट, 15 लाख रुपये बरामद

बुधवार को आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने ट्वीट कर बताया कि सरकार की 1000 रुपये के नए नोटों को जारी करने की कोई योजना नहीं है। दास ने ट्वीट में लिखा, '1000 रुपये के नोटों को जारी करने की योजना नहीं है। हमारा पूरा फोकस 500 और उससे छोटे नोटों के प्रॉडक्शन और उनकी सप्लाई पर है।'

एटीएम में कैश की किल्लत को लेकर भी उन्होंने कहा कि इस समस्या को भी समाधान किया जा रहा है। दास ने लिखा कि हमारा अनुरोध है कि उतना ही कैश निकालें, जितने की जरूरत है। कुछ लोग अधिक कैश निकाल रहे हैं, जिसके चलते समस्या गहरा रही है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.