Saturday, Mar 25, 2023
-->
noida residents gobbled up liquor worth rs 14 crore on holi

होली पर नोएडावासी गटक गए 14 करोड़ रुपए की शराब

  • Updated on 3/10/2023

नई दिल्ली,(जुनेद अख्तर):दिल्ली से सटे गौतम बौद्ध नगर में शराब की कुल बिक्री के साथ, सरकार द्वारा 6 और 7 मार्च के दो दिनों में लगभग 14 करोड़ रुपए का राजस्व अर्जित किया गया। 

आबकारी विभाग ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि होली से दो दिन पहले नोएडा और ग्रेटर नोएडा में करीब 14 करोड़ रुपए की शराब की बिक्री हुई। आबकारी विभाग ने बताया कि पिछले साल होली से पहले शराब की बिक्री से करीब 11.5 करोड़ रुपये की आय हुई थी, जबकि 30 और 31 दिसंबर को लगभग नौ करोड़ रुपए की शराब की बिक्री हुई थी। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, 6 और 7 मार्च को जिले में लगभग 4.20 लाख बीयर के डिब्बे बेचे गए, जबकि विदेशी शराब की किस्मों सहित 1.35 लाख शराब की बोतलें भी बेची गईं। इसके अलावा, त्योहार से दो दिन पहले देसी शराब के अनुमानित 10 लाख 250 मिलीलीटर पाउच बेचे गए, जो आंकड़ों से पता चलता है।

जिले में किसी भी उत्सव के अवसर पर शराब की बिक्री से उत्पन्न उच्चतम राजस्व
जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह ने बताया कि संबंधित आंकड़ों के मुताबिक, पिछले साल देशी शराब (250 एमएल पाउच) की अनुमानित बिक्री 6 लाख, विदेशी शराब की 75,000 बोतलें और बीयर के डिब्बे की बिक्री 3 लाख थी, जिसका कुल राजस्व लगभग 11.5 करोड़ रुपये था। गौतम बौद्ध नगर में शराब की कुल बिक्री के साथ, सरकार द्वारा 6 और 7 मार्च के दो दिनों में लगभग 14 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया गया। यह जिले में किसी भी उत्सव के अवसर पर शराब की बिक्री से उत्पन्न उच्चतम राजस्व है। 

नोएडा और ग्रेटर नोएडा में हैं 549 शराब की दुकानें
विभाग के अनुसार, कुल मिलाकर, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में 549 शराब की दुकानें हैं, जिनमें विदेशी और देशी शराब बेचने वाली दुकानें भी शामिल हैं। एक अन्य अधिकारी ने कहा कि आठ मार्च को होली के कारण शराब की दुकानें पूरी तरह बंद थीं। इस बार अवैध शराब की तस्करी की कोई बड़ी घटना सामने नहीं आई। आबकारी विभाग ने पुलिस के साथ विशेष रूप से नोएडा और ग्रेटर नोएडा के सीमा बिंदुओं पर सतर्कता बढ़ा दी है।
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.