नई दिल्ली/टीम डिजीटल। जनपद गाजियाबाद में विधान सभा की 5 सीट के लिए वीरवार को कुल 17 नामांकन पत्र दाखिल किए गए। लोनी विधान सभा क्षेत्र से 2, मुरादनगर एवं मोदीनगर से 3-3, साहिबाबाद से 4 और गाजियाबाद से 5 प्रत्याशियों ने पर्चा भरा।
गाजियाबाद में चुनावी सरगर्मी भाजपा, सपा-रालोद गठबंधन, एआईएमआईएम, सुभाषवादी समाजवादी पार्टी, मिहिर सेना और बहुजन मुक्ति मोर्चा से 1-1, आम आदमी पार्टी (आप) से 2-2, बसपा से 3 तथा निर्दलीय 6 उम्मीदवारों ने चुनावी मैदान में उतरने का मन बनाया। चुनावी अखाड़े में निर्दलीय प्रत्याशी भी दिलचस्पी दिखा रहे हैं।
शुक्रवार को नामांकन का अंतिम दिन नामांकन प्रक्रिया का शुक्रवार को अंतिम दिन है। जिला मुख्यालय में लोनी, साहिबाबाद, गाजियाबाद सदर, मुरादनगर एवं मोदीनगर विधान सभा क्षेत्र के लिए अलग-अलग नामांकन कक्ष स्थापित हैं। जहां चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच नामांकन हो रहे हैं। नामांकन प्रक्रिया के 7वें दिन सर्वाधिक 17 उम्मीदवारों ने पर्चे दाखिल किए। लोनी सीट से सपा-रालोद गठबंधन प्रत्याशी दिलशाद व निर्दलीय रंजीता धामा ने पर्चा भरा।
6 निर्दलीयों ने दावेदारी की मुरादनगर सीट से आम आदमी पार्टी (आप) के महेश त्यागी, मिहिर सेना के अनिल कुमार व निर्दलीय ललित मोहन त्यागी ने दावेदारी की। साहिबाबाद सीट से बसपा उम्मीदवार अजीत कुमार पाल, आम आदमी पार्टी (आप) की छवि यादव, एआईएमआईएम के मनमोहन झा व निर्दलीय डॉ. सपना बंसल ने पर्चा जमा किया।
भाजपा-बसपा ने लगाया जोर इसके अलावा गाजियाबाद सीट से बसपा प्रत्याशी कृष्ण कुमार, सुभाषवादी समाजवादी पार्टी के प्रदीप कुमार पाठक, निर्दलीय रजनीश कुमार ठाकुर, रानी देवश्री व आशुतोष गुप्ता ने नामांकन किया। मोदीनगर सीट से भाजपा प्रत्याशी डॉ. मंजू सिवाच, बसपा की पूनम गर्ग और बहुजन मुक्ति मोर्चा के विजय कुमार ने पर्चा भरा। नामांकन प्रक्रिया का शुक्रवार को अंतिम दिन है। वीरवार तक पांचों सीट के लिए कुल 43 नामांकन भरे जा चुके हैं।
अब तक कुल 43 पर्चे दाखिल कलेक्ट्रेट परिसर के भीतर और बाहर एहतियात के तौर पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही। पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे। अंतिम दिन यानी शुक्रवार को कई नामांकन होने की उम्मीद हैं। सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों ने पर्चे दाखिल कर दिए हैं।
बॉक्स ऑफिस पर Bhool Bhulaiyaa 2 की नॉनस्टॉप कमाई, 3 दिनों में कमा...
द्विपक्षीय बैठक से पहले PM मोदी ने जापान को बताया ‘अपरिहार्य भागीदार’
क्या दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं ऐश्वर्या राय बच्चन? Video में देखें खुद...
सिद्धू ने जेल का खाना खाने से किया इनकार, मेडिकल चेकअप के लिए ले जाया...
उप्रः 18वीं विधानसभा का पहला सत्र शुरू,गवर्नर का अभिभाषण खत्म, विपक्ष...
MCD Exposed! निगम के स्कूलों का निरीक्षण कर बोली मालीवाल- छात्राएं...
मशहूर सिंगर संगीता साजिथ का हुआ निधन, इंडस्ट्री में दौड़ी शोक की लहर
'ग्लोबल हेल्थ लीडर्स अवार्ड' से सम्मानित होने पर PM मोदी ने आशा...
Delhi Rain: बारिश के चलते कई जगह ट्रैफिक जाम, उड़ाने प्रभावित, कहीं...
आजम खान बोले जब एक इंस्पेक्टर एनकाउंटर की धमकी दे सकता है, तो मेरी...