नई दिल्ली/टीम डिजीटल। विधान सभा चुनाव के पहले चरण के तहत जारी नामांकन प्रक्रिया शुक्रवार को समाप्त हो गई। अंतिम दिन जनपद गाजियाबाद में कुल 32 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। मोदीनगर विधान सभा क्षेत्र से 3, लोनी से 4, मुरादनगर से 6, गाजियाबाद से 9 और साहिबाबाद से सबसे ज्यादा 10 पर्चे दाखिल किए गए।
आखिरी दिन 10 निर्दलीय ने भरा पर्चा इनमें 10 निर्दलीय शामिल हैं। अब 24 जनवरी तक नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। नाम वापस लेने की आखिरी तिथि 27 जनवरी है। गाजियाबाद जिले में विधान सभा की 5 सीट हैं। इनमें लोनी, साहिबाबाद, गाजियाबाद शहर, मुरादनगर एवं मोदीनगर हैं। पांचों सीट पर 10 फरवरी को मतदान होना है।
विभिन्न दलों की तरफ से दावेदारी नामांकन के आखिरी दिन काफी गहमा-गहमी रही। ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था भी दुरूस्त रखी गई। नामांकन का काम सुचारू एवं शांतिपूर्ण तरीके से पूर्ण होने से सरकारी तंत्र ने राहत की सांस ली है। गाजियाबाद की पांचों सीट पर सभी प्रमुख राजनीतिक दलों की नजर है। भाजपा के अलावा बसपा, कांग्रेस, सपा-रालोद गठबंधन, आम आदमी पार्टी (आप), एआईएमआईएम, बहुजन मुक्ति पार्टी इत्यादि ने चुनाव मैदान में अपने-अपने उम्मीदवार उतारे हैं।
अब नामांकन पत्रों की जांच नामांकन का काम संपन्न होने के बाद शनिवार से प्रपत्रों की जांच शुरू की जाएगी। यह कार्य 24 जनवरी तक चलेगा। नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन मोदीनगर सीट से नीरज कुमारी (कांग्रेस), वीरेंद्र कुमार (पब्लिक पोलिटिकल पार्टी) व अनिल कुमार (निर्दलीय) ने पर्चा भरा। लोनी सीट से जय प्रकाश दूबे (सपा), विनोद कुमार (वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल), मेहताब (एआईएमआईएम) व सुमित कुमार (निर्दलीय) ने नामांकन किया।
साहिबाबाद से सबसे ज्यादा दावेदार मुरादनगर सीट से निर्मल (स्वतंत्र जनता राज पार्टी), सुभाष चंद (बहुजन मुक्ति पार्टी), राजकुमार त्यागी (विजय कुमार पार्टी), सुनील नायर राष्ट्रीय (लोक सर्वाधिकार पार्टी), वीरेंद्र कुमार (पब्लिक पॉलिटिकल पार्टी) व प्रमोद कुमार शर्मा (निर्दलीय) ने ताल ठोकी।
कलेक्ट्रेट में दिनभर गहमा-गहमी इसी क्रम में गाजियाबाद सीट से निमित यादव (आप), विवेक कुमार (मिहिर सेना), नरेश कुमार (राष्ट्रीय समाज पक्ष), सलमान याहिया (आदर्श समाज पार्टी), अनिल मकवाना (बहुजन मुक्ति पार्टी), सुधीर कुमार (निर्दलीय), पिंटू सिंह (निर्दलीय), संजीव शर्मा (निर्दलीय) व अमित शर्मा (निर्दलीय) ने पर्चा दाखिल किया।
नाम वापसी 27 जनवरी तक इसके अलावा साहिबाबाद सीट से संगीता त्यागी (कांग्रेस), अनिता ओझा (राष्ट्रीय रिकॉल पार्टी), महताब अली (एआईएमआईएम), उपेंद्र उर्फ भूपेंद्र नाथ जन (जन अधिकार पार्टी), जितेंद्र कुमार (बहुजन मुक्ति पार्टी),ओमपाल सिंह (भारतीय हिंद फौज पार्टी), आज्रकीय चौहान (राष्ट्रीय भारतीय जन-जन पार्टी), औरंगजेब (निर्दलीय), गीतांजलि सिंह (निर्दलीय) व सच्चिदानंद शर्मा (निर्दलीय) ने पर्चा भरा। 14 से 21 जनवरी तक चली नामांकन प्रक्रिया के दौरान पांचों सीट पर कुल 75 नामांकन पत्र भरे गए हैं।
लद्दाख : 26 जवानों को ले जा रहा सैन्य वाहन नदी में गिरा, 7 की मौत
सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने की हाई कोर्ट के 6 न्यायाधीशों के...
महबूबा ने जम्मू कश्मीर प्रशासन से लगाई मारी गई टीवी अभिनेत्री के...
हरियाणा के पूर्व CM ओम प्रकाश चौटाला को आय से अधिक संपत्ति मामले में...
Drugs on cruise case: आर्यन खान को NCB की क्लीन चिट, नहीं मिला कोई...
फारूक अब्दुल्ला को ED का समन, NC का बीजेपी पर वार- 'कीमत विपक्ष...
ड्रोन महोत्सव में बोले PM मोदी- 2014 से पहले के शासन में प्रौद्योगिकी...
J&K: TV एक्ट्रेस की हत्या में शामिल दो आतंकी सहित चार को सुरक्षा बलों...
गोवाः ईसाई धर्म अपनाने का लालच देने वाला पादरी और उसकी पत्नी गिरफ्तार
कुत्ते की सैर के लिए खिलाड़ियों से स्टेडियम खाली कराने वाले IAS...