Sunday, Oct 01, 2023
-->
non plan admission: application started for admission in 11th

नॉन प्लान एडमिशन : 11वीं में दाखिले के लिए आवेदन शुरू

  • Updated on 7/27/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। राजधानी के सरकारी स्कूलों में 11वीं कक्षा में नॉन प्लान दाखिले के लिए आज से ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो गई। अकादमिक सत्र 2022-23 के लिए 11वीं में दाखिला लेने के इच्छुक छात्रों को दाखिले के दो अवसर मिलेंगे। पहला आवेदन सत्र 27 जुलाई से 3 अगस्त तक जारी रहेगा। वहीं दूसरा चरण 17 से 25 अगस्त तक जारी रहेगा। पहले चरण के छात्रों को अलॉट किए गए स्कूलों की सूची 10 अगस्त जारी होगी। दूसरे चरण में छात्रों को अलॉट हुए स्कूलों की सूची एक सितम्बर को जारी की जाएगी।

दो चरणों में पूरी होगी आवेदन प्रक्रिया
पहले सत्र के आवेदक स्कूल जाकर 12 से 20 अगस्त तक दस्तावेज जमा कर सकेंगे। वहीं दूसरे सत्र के छात्रों को 2 से 9 सितम्बर तक स्कूल में दस्तावेज जमा करने का अवसर मिलेगा। 11वीं में विज्ञान-गणित के साथ दाखिले के इ'छुक छात्रों को 10वीं 55 फीसद(अंग्रेजी, गणित व विज्ञान में 50 फीसद अंक अनिवार्य) अंकों से पास होना जरूरी होगा। कॉमर्स के साथ गणित लेने के इच्छुक छात्रों को 10वीं में 50 फीस अंक जरूरी होंगे।

अलग-अलग स्ट्रीम में दाखिले के लिए अलग अंक होंगे जरूरी 
ह्यूमैनिटीज में इकोनॉमिक्स विषय के लिए 45 फीसद और गणित के लिए 50 फीसद अंक जरूरी होंगे। एससी, एसटी, अल्पसंख्यक, ओबीसी, कश्मीरी शरणार्थी और राष्ट्रीय खेलों में पहली दूसरी व तीसरी पोजिशन हासिल करने वाले छात्रों को 5 फीसद की छूट मिलेगी। वहीं दिव्यांग बच्चे को भी 5 फीसद की छूट दाखिले में दी जाएगी।

comments

.
.
.
.
.