Thursday, Jun 01, 2023
-->
nora fatehi is praising for her strong performance in street dancer

स्ट्रीट डांसर में अपने दमदार परफॉरमेंस के लिए जमकर तारीफ बटोर रही हैं नोरा फतेही

  • Updated on 1/30/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। नोरा फतेही (Nora Fatehi) ने अपनी डांसिंग स्किल्स (dancing Skills) से तो सभी तो अपना दीवाना बनाया ही था, अब उनकी एक्टिंग स्किल्स की भी खूब तारीफ हो रही है। हाल ही में रिलीज हुई रेमो डिसूजा (Remo D Souza) की फिल्म स्ट्रीट डांसर 3 डी  (Street Dancer 3D) में नोरा के अभिनय की खूब तारीफ हुई है। इंडस्ट्री के बड़े -बड़े कलाकारों ने उनके अभिनय की तारीफ की है।

Box Office Weekly Report : जानें- Street Dancer 3D और Panga में कौन है आगे?

मिल रहा है इंडस्ट्री से ढेर सारा प्यार
नोरा बेहद खुश हैं कि उनके करियर में अच्छी कामयाबी मिल रही है। उन्हें कम समय में ही इंडस्ट्री से ढेर सारा प्यार मिल रहा है। ना सिर्फ कलाकारों ने बल्कि कई निर्माताओं ने भी उनकी तारीफ की है। उन्हें आने वाले समय में काफी अच्छी फिल्मों के प्रोजेक्ट्स भी मिल रहे हैं।

'स्ट्रीट डांसर 3D' में कैटरीना को रिप्लेस करने पर श्रद्धा ने कही ये बड़ी बात

निर्माताओं से भी मिला अच्छा रेस्पॉन्स
इस बारे ने नोरा कहती हैं कि स्ट्रीट डांसर में जिस तरह मेरे काम की सराहना की गई है, मुझे बहुत हौसला मिला है और खुशी हो रही है कि मुझे ना सिर्फ मेरे फैन्स से प्यार मिल रहा है, बल्कि निर्माताओं से भी अच्छा रेस्पॉन्स मिला है। मैं रेमो सर को इसके लिए थैंक्स भी कहना चाहती हूं कि उन्होंने मुझे फिल्म में ना सिर्फ बेहतरीन डांस परफॉर्म करने के मौके दिए, बल्कि अच्छा किरदार निभाने का भी मौका दिया।

कार्तिक सारा की केमिस्ट्री के साथ रिलीज हुआ लव आज कल का नया गाना हां मैं गलत

नोरा कई बड़ी फिल्मों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते नजर आएंगी
नोरा का मानना है कि स्ट्रीट डांसर ने अभिनय के लिहाज से उन्हें नया आयाम दिया है और नए अवसर के लिए दरवाजे खोल दिए हैं। बताते चलें कि आने वाले समय में नोरा कई बड़ी फिल्मों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते नजर आएंगी। फिलहाल वह उन प्रोजेक्ट्स की घोषणा नहीं कर सकतीं। लेकिन वह जल्द ही खुशखबरी सबसे शेयर करेंगी। 

कंगना को पद्मश्री मिलने पर आलिया ने भेजा ये गिफ्ट, तो रंगोली ने कसा तंज

साकी साकी, कमरिया, दिलबर जैसे गानों ने दी उन्हें अलग पहचान
बता दें कि नोरा बॉलीवुड में अपने परफॉर्मेंस से धूम मचा ही रही हैं। साकी साकी, कमरिया, दिलबर जैसे गानों ने उन्हें अलग पहचान दी है। आने वाले समय वह और भी धमाका करने वाली हैं।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.