Monday, May 29, 2023
-->
north-korean-hackers-try-to-steal-the-british-corona-vaccine-formula-prsgnt

उत्तर कोरियाई हैकर्स कर रहे हैं ब्रिटिश कोरोना वैक्सीन फार्मूला चुराने की कोशिश

  • Updated on 11/28/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। कोरोना वायरस से निपटने के लिए ब्रिटिश दवा कंपनी एस्ट्राजेनेका की कोरोना वैक्सीन अब हैकर्स के निशाने पर है। खबर मिल रही है कि इस वैक्सीन का फॉर्मूला चुराने की कोशिश कुछ संदिग्ध उत्तर कोरियाई हैकर्स ने की है। 

इस मामले की जानकारी रखने वाले दो व्यक्तियों के अनुसार, उत्तर कोरियाई हैकर्स ने कंपनी के कंप्यूटर नेटवर्क हैक करने की कोशिश की है।

दरअसल, हैकर्स ने खुद को रिक्रूटर्स बताते हुए सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट लिंक्डइन और व्हाट्सएप के जरिए एस्ट्राजेनेका से कांटेक्ट करने की कोशिश की थी। इन हैकर्स ने एस्ट्राजेनेका के स्टाफ को अपना निशाना बनाया और उन्हें नौकरी देने का झांसा देते हुए एक ईमेल भेजा था। 

आंदोलन से सहमी सरकार ने किसानों को चर्चा के लिए बुलाया, कृषि मंत्री ने कही ये बात

इस मेल में उन्होंने हैकिंग के लिए कोडिंग की थी। उन्होंने ये मेल कंपनी के सभी विभागों के कर्मचारियों को किया था। हालांकि इस बारे में कंपनी की तरफ कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है लेकिन कंपनी के सूत्रों ने बताया है। 

बता दें यह ऐसे समय में हुआ है जब पूरी दुनिया को कोरोना के दंश से बचने के लिए ज्यादा प्रभावी वैक्सीन चाहिए। इन वैक्सीन को बनाने वाली तीन कंपनियों में से एस्ट्राजेनेका भी एक है।

भाजपा ने किसान आंदोलन को बताया खालिस्तानी एजेंडा, ट्वीट कर कही ये बात

बताते चलें कि इससे पहले माइक्रोसॉफ्ट ने उत्तर कोरियाई हैकर्स द्वारा कोरोना वैक्सीन का ब्योरा चुराने की कोशिश करने के बारे में चेताया था। वहीँ, देश की खुफिया एजेंसी द्वारा कुछ ऐसे साइबर हमले विफल किए जाने का दावा दक्षिण कोरिया ने भी किया था।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.