Wednesday, Jun 07, 2023
-->
notebook-song-main-taare-teaser-video-release-fans-mocked

सलमान की आवाज में फिल्म नोटबुक का गाना हुआ रिलीज, फैंन ने उड़ाया मजाक

  • Updated on 3/16/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सलमान खान होम प्रोडक्शन बैनर तले बनी लव स्टोरी ड्रामा फिल्म नोटबुक 29 मार्च को रिलीज होने जा रही है। नोटबुक के एक गाने मैं तेरे टीजर रिलीज कर दिया गया है। इस गाने को सलमान खान ने आवाज दी है। यह फिल्म कश्मीर पर बेस्ड है। इस फिल्म से मशहूर अभिनेत्री नूतन की नातिन प्रानूतन बहल डेब्यू कर रही हैं। वहीं लीड मेल एक्टर के तौर पर जहीर इकबाल इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं।

फिल्म श्रीदेवी बंगलो के दूसरे टीजर में बेहद रोमांटिक दिखीं प्रिया प्रकाश
 
 गाने को लेकर सलमान के फैंस का क्रेज पहले से ही कई गुणा बढ़ा हुआ है। खास बात यह है कि सलमान एक बार फिर से गाना गाते हुए दिखेंगे। गाने के बोल हैं 'मैं तेरे' आपको बता दें कि इससे पहले भी सलमान खान अपनी फिल्म 'हीरो' और रेस-3 के गाने के लिए काफी तारीफें लूट चुके हैं।

उनके द्वारा गाए इस नए गाने से भी काफी उम्मीदें लगाई जा रही हैं। इस गाने को पहले पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम की आवाज में रिकॉर्ड किया गया था, लेकिन पुलवामा हमले के चलते पाकिस्तानी कलाकारों पर लगे बैन के बाद उनके इस गाने को फिल्स से हटा दिया गया। सलमान के इस नए गाने को सोशल मीडिया पर फैंस काफी ट्रोल कर रहे हैं।
 
'नोटबुक' के गाने का टीजर करीब छब्बीस सैकेंड का है। इस गाने की तीन लाइनें सलमान खान ने गाई हैं। दिल फिर भी चुपके से, ये पूछ रहा है तुमसे, तुम मुझसे प्यार करोगी क्या?' जहां कुछ फैंस ने सलमान के इस गाने कि सरहाना की वहीं ज्यादातर लोगों ने इसे नापसंद किया है।

जुनैद फिल्मों से ज्यादा रंगमंच में रुची रखते हैं: आमिर खान

कुछ ने यहां तक कहा कि सलमान की आवाज को एडिट किया गया है। सलमान कि आवाज को ऑटो ट्युनर (auto tuner) के साथ खराब किया गया है। एक यूजर ने तंज कसते हुए लिखा कि- ये गाना सेलफिश सॉन्ग (सेल्फि मैंने लेली आज) को टक्कर देगा। 

हालांकि गाने की इस वीडियो को पोस्ट करते हुए सलमान खान ने बताया भी कि पूरा वीडियो दो दिन बाद रिलीज किया जाएगा। यानी सोमवार को सलमान की आवाज में रिकॉर्ड किया गया यह गाना आपके सामने होगा।

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.