Thursday, Sep 28, 2023
-->
noting-drafting-and-office-process-taught-in-ipu

आईपीयू में सिखाया गया नोटिंग-ड्राफ्टिंग व ऑफिस प्रक्रिया 

  • Updated on 7/9/2022

नई दिल्ली। टीम डिजिटल। गुरू गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी (आईपीयू) में शनिवार को एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें आईपीयू के विभिन्न विभागों में कार्यरत 40 ग्राउंड लेवल के स्टॉफ ने भाग लिया। कार्यशाला का उद्घाटन आईपीयू के कुलसचिव मनोज कुमार ने किया।
बिजनेस ब्लास्टर्स के फाइनलिस्ट 400 स्टूडेंट्स को मिलेगा टॉप यूनिवर्सिटीज में दाखिला : सिसोदिया

ग्राउंड लेवल स्टॉफ  किसी भी संस्थान के लिए अहम : प्रो. डॉक्टर महेश वर्मा
कुलसचिव ने प्रतिभागी स्टॉफ को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी सरकारी प्रस्ताव को ग्राउंड स्टॉफ ही नोट शीट में प्रेजेंट करता है। प्रेजेंटेशन में नोटिंग और ड्राफ्टिंग की अहम भूमिका होती है। इसके साथ ही ऑफिस प्रक्रिया को समझना भी उतना ही महत्वपूर्ण है। आईपीयू के ग्राउंड लेवल के स्टॉफ को इसमें निपुणता हो इसी के मद्देनजर इस कार्यशाला का आयोजन किया गया है। आईपीयू के कुलपति पद्मश्री प्रो. डॉक्टर महेश वर्मा ने कहा कि ग्राउंड लेवल के स्टॉफ किसी भी संस्थान के लिए सबसे अहम है। इनका अच्छी तरह प्रशिक्षित होना बहुत जरूरी है, इसे ध्यान में रखकर आईपीयू समय-समय पर ऐसी कार्यशालाओं का आयोजन करता रहता है। बता दें कि कार्यशाला का आयोजन यूनिवर्सिटी के स्टॉफ डेवलपमेंट सेल ने किया। इस सेल की प्रमुख प्रो. अरविंदर कौर ने कहा कि नोटिंग-ड्राफ्टिंग समेत अलग-अलग टॉपिक्स के लिए अलग-अलग एक्सपर्ट को बुलाया गया था, सभी प्रतिभागियों को सैद्धांतिक और व्यवहारिक दोनों पक्षों से अवगत करावाया गया।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.