Wednesday, Mar 22, 2023
-->
now-bjp-leaders-bagga-and-kapil-mishra-opened-front-against-yeti-narasimhanand-rkdsnt

यति नरसिंहानंद के खिलाफ अब भाजपा नेता बग्गा और कपिल मिश्रा ने खोला मोर्चा

  • Updated on 8/29/2021

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। गाजियाबाद के डासना के शिव शक्ति धाम मंदिर में पुजारी यति नरसिंहानंद सरस्वती के बेहूदा बोल थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। अब नरसिंहानंद ने भाजपा की महिला कार्यकर्ताओं के खिलाफ बेहद बेहूदा टिप्पणी की है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। जहां विपक्ष नरसिंहानंद सरस्वती की टिप्पणी की आलोचना कर रहा है, वहीं दिल्ली के भाजपा नेताओं ने भी मोर्चा खोल दिया है। 

यति नरसिंहानंद ने की BJP महिला नेताओं के खिलाफ बेहूदा टिप्पणी, सपा ने उठाए सवाल

खास बात यह है कि भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने भी यति के बयान की निंदा की है। कपिल मिश्रा ने यति नरसिंहानंद सरस्वती के लिए 51 लाख जुटाए थे। अब मिश्रा को यति को कोस रहे हैं। मिश्रा लिखते हैं, 'यति नरसिंहानंद की महिलाओं के प्रति सोच किसी भगवाधारी की हो ही नहीं सकती ये जिहादी सोच से बीमार कोई कुंठित आदमी हैं, इस आदमी को महिला आयोग और यूपी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जाना चाहिए, ये माँ जगदम्बा के मंदिर में बैठने योग्य नहीं।'

पेंशनभोगी कर्मियों ने PM मोदी से पूछा- जब MPs, MLAs की पेंशन Tax फ्री है तो....

वहीं, भाजपा के नेता तेजिंद्र पाल बग्गा ने यति नरसिंहानंद सरस्वती के खिलाफ कार्रवाई के लिए राष्ट्रीय महिला आयोग से गुहार लगाई है, जिस पर महिला आयोग  की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने गौर करते हुए यूपी पुलिस को नोटिस जारी किया है। बग्गा ने अपने ट्वीट में लिखा है, मैं रेखा शर्मा जी और यूपी पुलिस से फ्रॉड नरसिंहानंद के खिलाफ कार्रवाई करने की गुजारिश करता हूं। 

गीतकार मनोज मुंतशिर पर लगा सांप्रदायिक “घृणा” फैलाने का आरोप, वीडियो वायरल

इससे पहले सपा के प्रवक्ता जूही सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा, 'इस मनुष्य रूपी दानव "यति" की मानसिकता इतनी घिनौनी है कि सभ्य समाज में यह रहने लायक नहीं, और जो युवक इसकी बातों पर खिलखिला रहा है वो भी उतना ही बीभत्स है, धिक्कार है महिलाओं पर ऐसी टिप्पणी करने वालों पर और इन्हें बढ़ावा देने वालों पर।'

यूपी चुनाव से पहले AAP ने आगरा में निकाली तिरंगा यात्रा, सिसोदिया भी शामिल

 

 

 

 


 

comments

.
.
.
.
.