Tuesday, May 30, 2023
-->
now-partner-of-singur-movement-also-left-cm-mamta-took-hand-of-bjp-prshnt

बंगाल चुनाव 2021: अब सिंगुर आंदोलन के साथी ने भी छोड़ा CM ममता का साथ, थामा भाजपा का हाथ

  • Updated on 3/9/2021

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। बंगाल (West Bengal) विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे पास आ रहा है मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। एक-एक करके कई नेता उनकी पार्टी से किनारा कर रहे हैं और बीजेपी से जुड़ रहे हैं। बंगाल में पिछले 10 सालों से सत्ता पर काबिज ममता बनर्जी को विधानसभा चुनाव से पहले लगातार कई झटके लग रहे हैं। सीएम ममता के सबसे भरोसेमंद और पुराने लोग भी एक-एक कर उनका साथ छोड़ रहे हैं। सोमवार को सीएम ममता को एक और बड़ा झटका देते हुए सिंगुर आंदोलन में उनके प्रमुख साथी रहे वरिष्ठ नेता रवींद्र नाथ भट्टाचार्य (80) ने भी उनका साथ छोड़ दिया।

हुगली के सिंगुर से लगातार चार बार विधायक रहा चुके है टिकट न मिलने से नाराज पूर्व मंत्री भट्टाचार्य ने तृणमूल कांग्रेस छोड़ दिया और भाजपा का झंडा थाम लिया। ऐसे में ये सीएम ममता के लिए बड़ा झटका रहा। वहीं इससे पहले  नंदीग्राम आंदोलन के पोस्टर बॉय और प्रमुख साथी रहे दिग्गज नेता सुवेंदु अधिकारी दिसंबर में ही तृणमूल छोड़ भाजपा में शामिल हो गए थे। 

किसान आंदोलन पर ब्रिटेन के सांसदों की चर्चा पर भारत नाराज, कहा- किए गए झूठे दावे

सरला मुर्मू ने पार्टी से किया किनारा
बता दें कि पश्चिम बंगाल  में आगामी चुनाव के चलते राजनीति हलचल तेज है और कई नेताओं का पार्टी बदलने के सिलसिला जारी है। इसी क्रम आज तृणमूल कांग्रेस प्रमुख और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को झटका एक और झटका लगा है। कहा जाता है कि सियासत में कोई किसी का नहीं होता इसका उदाहरण बंगाल में तृणमूल कांग्रेस में देखने को मिला है। यहां तृणमूल कांग्रेस को झटका देते हुए सरला मुर्मू ने प्रत्याशी घोषित होने के बावजूद तृणमूल से खुद को दरकिनार कर लिया। 

ये इतनी चौकाने वाली बात इसलिए भी है क्योंकि सीएम ममता ने सरला मुर्मू को मालदा के हबीबपुर निर्वाचन क्षेत्र से उन्हें टिकट भी दे दिया था। लेकिन सरला मुर्मू हबीबपुर निर्वाचन क्षेत्र से टिकट पाने के बावजूद आज बीजेपी में शामिल हो जाएंगी। टीएमसी ने बयान जारी कर कहा है कि हबीबपुर विधानसभा सीट पर वे अपना उम्मीदवार बदल रही है। क्योंकि सरला मुर्मू का स्वास्थ्य खराब है। 

जल्द आ रहा है बच्चों का कोरोना टीका, सीरम इंस्टीट्यूट और भारत बायोटेक का परीक्षण जारी

टीएमसी ने अबतक 291 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम की कि घोषणा
दरअसल टीएमसी में ये ऐसा पहला मामला है जब किसी नेता ने टिकट मिलने के बावजूद पार्टी छोड़ दिया हो, टीएमसी ने हबीबपुर सीट से अब प्रदीप बस्की को नया उम्मीदवार बनाया है। बता दें कि मालदा जिले में 12 विधानसभा सीटे हैं, और मालदा जिले में 26 और 29 अप्रैल को दो चरणों में मतदान होना है।  इस चुनाव में टीएमसी ने उम्मीदवारी के लिए कई मशहूर हस्तियों, महिलाओं और युवाओं को आगे रखा है। टीएमसी ने अबतक 294 में से 291 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है। वहीं तीन सीट उसने अपने सहयोगी दल को दी हैं।

यहां पढ़े अन्य बड़ी खबरें... 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.