नई दिल्ली/टीम डिजिटल। कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय की टिप्पणी को लेकर रविवार को निशाना साधा और चुटकी लेते हुए कहा कि अब ‘‘हमें समझ आया’’ 2019 में ‘मैं भी चौकीदार’ आंदोलन शुरू करने से भाजपा का तात्पर्य क्या था। भाजपा नेता की टिप्पणी के संदर्भ में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने ट्वीट किया है, ‘‘जिन्होंने आकाादी के 52 सालों तक तिरंगा नहीं फहराया, उनसे जवानों के सम्मान की उम्मीद नहीं की जा सकती।’’ उन्होंने लिखा है, ‘‘युवा, सेना में भर्ती होने का जज्बा, चौकीदार बन कर भाजपा कार्यालयों की रक्षा करने के लिए नहीं, देश की रक्षा के लिए रखते हैं। प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) की चुप्पी इस बेइज्जती पर मोहर है।’’
विरोध के बावजूद अग्निपथ योजना वापस नहीं होगी, सेना ने व्यापक भर्ती कार्यक्रम का किया ऐलान
जिन्होंने आज़ादी के 52 सालों तक तिरंगा नहीं फहराया, उनसे जवानों के सम्मान की उम्मीद नहीं की जा सकती। युवा, सेना में भर्ती होने का जज़्बा, चौकीदार बन कर भाजपा कार्यालयों की रक्षा करने के लिए नहीं, देश की रक्षा के लिए रखते हैं। प्रधानमंत्री की चुप्पी इस बेइज़्ज़ती पर मोहर है। — Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 19, 2022
जिन्होंने आज़ादी के 52 सालों तक तिरंगा नहीं फहराया, उनसे जवानों के सम्मान की उम्मीद नहीं की जा सकती। युवा, सेना में भर्ती होने का जज़्बा, चौकीदार बन कर भाजपा कार्यालयों की रक्षा करने के लिए नहीं, देश की रक्षा के लिए रखते हैं। प्रधानमंत्री की चुप्पी इस बेइज़्ज़ती पर मोहर है।
गौरतलब है कि विजयवर्गीय ने अपनी टिप्पणी में कहा था कि पार्टी कार्यालय में सुरक्षा गार्ड की नौकरी देने के लिए वह ‘अग्निवीरों’ को प्राथमिकता देंगे। दरअसल केन्द्र सरकार ने सेना में भर्ती की ‘अग्निवीर योजना’ के तहत साढ़े 17 साल से 21 साल के युवाओं को चार साल के लिए सेना में भर्ती करने की बात कही है, जिसे लेकर पूरे देश में विरोध प्रदर्शन हो रहा है। इस विरोध प्रदर्शन की पृष्ठभूमि में भाजपा के महासचिव विजयवर्गीय ने कहा कि अगर उन्हें पार्टी कार्यालय की सुरक्षा के लिए लोगों की भर्ती करने की जरुरत हुई तो वह ‘अग्निवीर सैनिक’ के रूप में काम कर चुके युवाओं को प्राथमिकता देंगे।
यह सरकार आपके लिए नहीं चल रही। यह सरकार इस देश के गरीबों के लिए, इस देश के नव युवकों के लिए, इस देश की महिलाओं के लिए नहीं चल रही। यह सरकार सिर्फ बड़े-बड़े उद्योगपतियों के लिए चल रही है : @priyankagandhi जी#SatyagrahaAgainstAgnipath pic.twitter.com/WWGkKKIbq5 — Congress (@INCIndia) June 19, 2022
यह सरकार आपके लिए नहीं चल रही। यह सरकार इस देश के गरीबों के लिए, इस देश के नव युवकों के लिए, इस देश की महिलाओं के लिए नहीं चल रही। यह सरकार सिर्फ बड़े-बड़े उद्योगपतियों के लिए चल रही है : @priyankagandhi जी#SatyagrahaAgainstAgnipath pic.twitter.com/WWGkKKIbq5
विजयवर्गीय की टिप्पणी पर मीडिया में आयी खबरों का स्क्रीनशॉट टैग करते हुए कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा, ‘‘अब हमें समझ आया कि भाजपा के 2019 के ‘मैं भी चौकीदार’’ अभियान का वास्तविक अर्थ क्या था...’’ कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई ने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर कहा, ‘‘भाजपा के महासचिव सैनिकों का अपमान कर रहे हैं। अग्निवीर भाजपा कार्यालय के बाहर चौकीदार बनेंगे! श्रीमान मोदी हम इसी मानसिकता से डरे हुए थे... बेशर्म सरकार।’’ गौरतलब है कि इंदौर में भाजपा कार्यालय पर संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए विजयवर्गीय ने केन्द्र की ‘अग्निपथ योजना’ का बचाव करते हुए उक्त बयान दिया था जिसपर विवाद हो रहा है।
BJP कार्यालय की सुरक्षा में अग्निवीरों को प्राथमिकता देने वाले बयान पर घिरे विजयवर्गीय
Now we know what the BJP really meant when they launched the campaign in 2019, ‘Main Bhi Chowkidaar’… pic.twitter.com/CE8pbcAfNg — Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) June 19, 2022
Now we know what the BJP really meant when they launched the campaign in 2019, ‘Main Bhi Chowkidaar’… pic.twitter.com/CE8pbcAfNg
विजयवर्गीय ने कहा, ‘‘सेना के प्रशिक्षण में पहली बात अनुशासन है और दूसरा आदेश का पालन। उसे प्रशिक्षण लेना होगा और जब वह चार साल की सेवा के बाद वहां से निकलेगा तो उसके हाथों में 11 लाख रुपये होंगे। उसके सीने पर ‘अग्निवीर’ का बैच भी होगा।’ भाजपा नेता ने आगे कहा, ‘‘अगर मुझे यहां, इस भाजपा कार्यालय के लिए सुरक्षार्किमयों की भर्ती करनी पड़ी तो, मैं अग्निवीर को प्राथमिकता दूंगा।’’ विजयवर्गीय के इस बयान को सोशल मीडिया पर साझा किया गया और तमाम लोगों ने इसकी आलोचना की।
हरियाणा नगर निकायों के लिए चुनाव में 70 फीसदी से ज्यादा मतदान, AAP भी है मैदान में
गौरतलब है कि सरकार ने पिछले मंगलवार को ‘अग्निपथ’ योजना की घोषणा की थी और उसके तहत भर्ती होने वालों को ‘अग्निवीर’ नाम देने की बात कही थी। विजयवर्गीय ने बाद में एक बयान में आरोप लगाया कि ‘टूलकिट’ से जुड़े लोग ‘कर्मवीर’ का अपमान करने के लिए उनके बयान को तोड़-मरोड़ रहे हैं। भाजपा नेता ने कहा कि देश को ‘टूलकिट’ गिरोह की साजिशों का पता है।
गुजरात में ‘अग्निपथ’ योजना का विरोध, 14 लोगों को लिया गया हिरासत में
Electoral Bond, FCRA संशोधन से जुड़ी याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट...
साथी उद्योगपतियों के सहारे अडाणी एंटरप्राइजेज के FPO को मिला पूर्ण...
राज्यपालों में मोदी के प्रति वफादारी साबित करने की लगी है होड़ :...
एअर इंडिया में पेशाब करने का मामला : आरोपी शंकर मिश्रा को मिली जमानत
अडाणी प्रकरण के बीच बजट 2023 को लेकर BJP ने बनाई देशव्यापी रणनीति
AAP ने कर्नाटक विस चुनाव के लिए एजेंडा तय किया, सभी सीटों पर लड़ेगी...
मोरबी पुल कांड : ओरेवा समूह के प्रबंध निदेशक पटेल ने कोर्ट के समक्ष...
उपराज्यपाल ने सरकारी शिक्षकों को फिनलैंड भेजने के प्रस्ताव पर ‘मंजूरी...
गुजरात : अदालत ने 2013 के दुष्कर्म मामले में आसाराम को उम्रकैद की सजा...
आदित्य रॉय कपूर और मृणाल ठाकुर की 'गुमराह' की रिलीज डेट आई सामने,...