नई दिल्ली/ टीम डिजिटस। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) कॉन्टैक्टलैस पेमैंट (Contactless payment) को प्रमोट करने के लिए एक बड़ा फैसला करने जा रहा है। आर.बी.आई. ने कॉन्टैक्टलैस पेमैंट की लिमिट 2000 से बढ़ाकर 5000 रुपए करने का प्रस्ताव रखा है। यानी अब आप बिना पासवर्ड डाले पेमैंट कर सकते हैं। रिजर्व बैंक डिजीटल पेमैंट में तेजी लाने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है। नया नियम 1 जनवरी 2021 से लागू किया जाएगा। रिजर्व बैंक का कहना है कि कोरोना काल में कॉन्टैक्टलैस पेमैंट बहुत अहम है। इससे पेमैंट सुरक्षित भी रहता है। संबंधित पक्षों का कहना है कि इससे डिजीटल ट्रांजैक्शन में तेजी आएगी साथ ही ग्राहकों को आसानी भी होगी।
दास ने कहा कि केन्द्रीय बैंक विनियमित संस्थाओं के लिए डिजीटल भुगतान सुरक्षा नियंत्रण निर्देश पेश करेगा। इस कदम से डिजीटल भुगतान चैनलों की सुरक्षा में सुधार होगा और उपयोगकत्र्ताओं के लिए सुविधा भी बेहतर होगी।
रियल टाइम ग्रॉस सैटलमैंट रिजर्व बैंक ने व्यवसायों के अनुकूल एक कदम की घोषणा करते हुए कहा कि बड़े लेन-देन के लिए प्रयोग में आने वाली आर.टी.जी.एस. प्रणाली अगले कुछ दिनों में 24 घंटे काम करने लगेगी। रिजर्व बैंक ने दिसम्बर 2019 में नैशनल इलैक्ट्रॉनिक फंड्स ट्रांसफर (एन.ई.एफ.टी.) प्रणाली को चौबीसों घंटे के लिए उपलब्ध बनाया था। अभी रियल टाइम ग्रॉस सैटलमैंट (आर.टी.जी.एस.) प्रणाली हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को छोड़ सप्ताह के सभी कार्य दिवसों में सुबह के 7 बजे से शाम के 6 बजे तक काम करती है।
रिजर्व बैंक ने बैंकों को मुनाफा अपने पास रखने, लाभांश नहीं देने को कहा आर.बी.आई. ने कोरोना वायरस महामारी के कारण आए आॢथक व्यवधान को देखते हुए वाणिज्यिक बैंकों और सहकारी बैंकों से कहा कि वे मार्च 2020 में समाप्त हुए वित्त वर्ष का मुनाफा अपने पास रखें। रिजर्व बैंक ने कहा कि बैंकों को 2019-20 के लिए लाभांश का भुगतान करने की जरूरत नहीं है। केंद्रीय बैंक ने महामारी के चलते कायम दबाव तथा बढ़ी अनिश्चितता का हवाला देते हुए कहा कि ऐसे समय में अर्थव्यवस्था को सहारा देने और कोई हानि होने की स्थिति में उसे संभाल लेने के लिए बैंकों द्वारा पूंजी को संरक्षित रखना जरूरी है।
रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि महामारी की प्रतिक्रिया में केंद्रीय बैंक ने कर्जदारों के बीच दिक्कतों का समाधान करने और वित्तीय स्थिरता सुनिश्चित करते हुए अर्थव्यवस्था में ऋण का प्रवाह बनाए रखने पर ध्यान दिया है।
डिजीटल बैंकिंग में भरोसा बनाए रखने के लिए एच.डी.एफ.सी. बैंक के खिलाफ की गई कार्रवाई उन्होंने कहा कि डिजीटल बैंकिंग में लोगों का भरोसा बनाए रखने को एचडीएफसी बैंक पर कार्रवाई की गई। उन्होंने जोर दिया कि प्रौद्योगिकी के मोर्चे पर बैंकों को अधिक निवेश करने की जरूरत है। एचडीएफसी बैंक की डिजीटल सेवाओं में हाल में आई दिक्कतों समेत पिछले 2 साल के दौरान कई बार आए व्यवधान के मद्देनजर रिजर्व बैंक ने वीरवार को एचडीएफसीबैंक के ऊपर कार्रवाई की। निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक को फिलहाल डिजीटल सेवाओं के विस्तार तथा नया क्रैडिट कार्ड जारी करने से रोक दिया गया है।
अगले साल का बजट सावधानीभरा, आॢथक वृद्धि बढ़ाने वाला रहने की उम्मीद वित्त वर्ष 2021-22 का आम बजट बनाने की कवायद के बीच भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर ने कहा कि अगला बजट सावधानीभरा और वृद्धि को गति देने वाला रहने की उम्मीद है। दास वित्त मंत्रालय में विभिन्न पदों पर काम कर चुके हैं और लगभग 10 आम बजट बनाने में उनकी सीधी भागीदारी रही है। इसमें से एक बजट वैश्विक वित्तीय संकट के बाद का था। उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी से उपजी अभूतपूर्व परिस्थितियों और अर्थव्यवस्था पर पड़े इसके असर के बावजूद सरकार ने राजकोषीय मितव्ययता को बनाए रखा है।
इसके साथ ही संकट से निपटने के लिए भी कदम उठाए हैं। मौद्रिक नीति की घोषणा के बाद मीडिया से बातचीत में दास ने कहा, स्वाभाविक तौर पर जब भारतीय अर्थव्यवस्था महामारी से हुए भारी नुक्सान से उबर रही है, अगले बजट को वृद्धि को समर्थन देने वाला होना चाहिए।’’ उन्होंने कहा कि महामारी की शुरुआत में लग रहा था कि सरकार का राजकोषीय घाटा बेहताशा बढ़ेगा लेकिन यह नियंत्रण से बाहर नहीं गया।
यहां पढ़ अन्य बड़ी खबरें...
पीएम मोदी NCC कैडेट्स से मिले, Corona काल में अभूतपूर्व सहयोग को सराहा
किसान आंदोलन को लेकर महाराष्ट्र में उमड़ा किसानों का सैलाब,...
जाह्नवी कपूर की फिल्म की शूटिंग किसानों के विरोध के चलते रुकी
किसानों के गणतंत्र दिवस ट्रैक्टर परेड को दिल्ली पुलिस ने दी हरी झंडी
शाह ने कहा- कांग्रेस की सरकार बनने पर फिर से घुसपैठ को मिलेगा बढ़ावा,...
विजयवर्गीय ने कहा- ममता को 'जय श्री राम' नारे से नहीं होना...
कोरोना टीकाकरण : ASHA worker की मौत, CITU ने शुरू किया विरोध-प्रदर्शन
अंबानी की रिलायंस ने तेल-से-रसायन कारोबार को किया अलग, बनाई नई यूनिट
उत्तर प्रदेश दिवस पर अखिलेश यादव ने ने भाजपा पर साधा निशाना
Corona World Live: दुनियाभर में संक्रमितों का आंकड़ा 9.93 करोड़ के...