नई दिल्ली,(टीम डिजिटल):दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में बिजली कंपनी एनपीसीएल ने बुधवार सुबह करीब 11 बजे को ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर-16बी स्थित विक्ट्री वन अमारा हाउसिंग सोसायटी मैनेजमेंट पर करीब 12 लाख रुपए का बिल बकाया होने के चलते बिजली काट दी। देर शाम तक मैनेजमेंट ने बिल जमा नहीं किया और ना ही बिजली कंपनी से बकाया बिजली बिल के भुगतान को लेकर कोई चर्चा की। बिजली काटे जाने से सोसाइटी में रहने वाले 200 परिवार परेशान हैं।
निवासियों ने बताया कि सोसाइटी में डीजी सेट में डीजल नहीं होने की बात कहते हुए मैनेजमेंट ने पावर बैकअप भी नहीं दिया। पानी का स्टॉक भी खत्म होने की कगार पर पहुंच चुका है। सोसाइटी में अंधेरा है और बिजली को जोडऩे और पावर बैकअप के कोई इंतजाम नहीं है। निवासियों ने कॉल कर पुलिस को सूचना दी और पुलिस मौके पर पहुंची। निवासी प्रशांत झा ने बताया कि सोसायटी में 200 परिवार रहते हैं। सभी निवासी समय पर मेंटिनेंस चार्ज का भुगतान कर रहे हैं। बिजली बिल का भुगतान भी निवासी हर महीने कर रहे हैं, लेकिन बिल्डर ने बिजली कंपनी को बिल जमा नहीं किया है। एनपीसीएल का मैनेजमेंट पर करीब 12 लाख रुपए का बिजली बिल बकाया है। जो जमा नहीं किया गया है। फेसिलिटी हेड अनुज राजपूत ने बताया कि बिजली कंपनी का करीब 9 लाख रूपये का बिल बकाया है। रेजिडेंट्स फैसिलिटी चार्ज जमा नहीं कर रहे हैं। बुधवार देर शाम बिजली कटने से परेशान सोसाइटी के लोग बिल्डर प्रबंधन की शिकायत दर्ज कराने के लिए थाना बिसरख पहुंचे। खबर लिखे जाने तक थाने में पुलिस के सामने निवासी और बिल्डर मैनेजमेंट की बातचीत जारी रही।
मध्य प्रदेश के मुरैना में वायु सेना के दो लड़ाकू विमान...
अमर्त्य सेन पर विश्व भारती विवि की जमीन कब्जाने का आरोप, जाने पूरा...
दिल्लीवासियों को महापौर के लिए करना पड़ सकता है अभी और इंतजार
अडाणी समूह पर लगे आरोपों को लेकर कांग्रेस ने मोदी सरकार पर साधा...
उन्नाव दुष्कर्म मामला : हाई कोर्ट ने सेंगर की अंतरिम जमानत की अवधि...
पंजाब में 400 नये मोहल्ला क्लीनिक खुले, केजरीवाल बोले- एक और गारंटी...
भारतीय अर्थव्यवस्था महामारी के विनाशकारी प्रकोप से अभी उबरी नहीं :...
ललित मोदी की टिप्पणी के खिलाफ याचिका पर आदेश देने से कोर्ट का इनकार
अदालत ने दिल्ली सरकार को हर जिले में ‘वन-स्टॉप' केंद्र खोलने का...
गुजरात : मोरबी पुल हादसा मामले में आरोप पत्र दाखिल, जयसुख पटेल भी...