Friday, Jun 09, 2023
-->
npcl-imposed-fine-of-crores-on-115-people

एनपीसीएल ने 115 लोगों पर लगाया करोड़ों रुपए का जुर्माना

  • Updated on 3/1/2022

नई दिल्ली,(टीम डिजिटल):दिल्ली से सटे नोएडा में नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड (एनपीसीएल) ने बिजली चोरी करने वालों को पर कमान कसनी शुरू कर दी है। एमपीसीएल की टीम ने 5 दिन बिजली चोरों के खिलाफ अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान एनपीसीएल ने 115 लोगों पर करोड़ों रुपए का जुर्माना लगाया है। इन 115 लोगों के यहां पर 553 किलोवाट बिजली चोरी पकड़ी गई है।

एनपीसीएल की टीम ने कई गांवों में यह अभियान चलाया। इस दौरान टीम में 115 लोगों पर 1.42 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है। एनपीसीएल के वाइस प्रेसिडेंट (ऑपरेशन) ने बताया कि बड़ी संख्या में रात के समय उपभोक्ता बिजली चोरी करते है। जिससे उनका मीटर बंद हो जाता है। उन्होंने बताया कि हमने ऐसे 4200 उपभोक्ताओं की पहचान की है। एनपीसीएल की टीम ने 5 दिन हाथ के समय लड़पुरा, घंघोला, सिरसा, डाबरा, कासना, चिरसी, दलेलगढ़, लुक्सर, रौनी, मायचा, जलपुरा, घोड़ी बछेड़ा, कुलेसरा, मुबारकपुर, वैदपुरा और सुनपुरा समेत कई अन्य गांव में बिजली चोरी पकडऩे के लिए अभियान चलाया। जिस दौरान 115 लोगो पर 1.42 करोड रुपए का जुर्माना लगाया गया। साथ ही इन सभी के खिलाफ संबंधित कोतवाली में शिकायत दी है।    


 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.