Saturday, Jun 10, 2023
-->
nsd-bharat-rang-mahotsav-will-be-held-in-june-this-year-there-is-no-place-for-foreign-plays

NSD: जून में आयोजित होगा भारत रंग महोत्सव, इस वर्ष विदेशी नाटकों को जगह नहीं

  • Updated on 3/29/2022

नई दिल्ली/पुष्पेंद्र मिश्र। राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय(एनएसडी) के निदेशक डॉ. रमेश चंद्र गौड़ ने कहा कि फरवरी में आयोजित नहीं हो पाए भारत रंग महोत्सव(भारंगम) को जून 2022 में आयोजित किया जाएगा। जिसमें आप भारत रंग महोत्सव को एक नए अंदाज में देखेंगे। इस वर्ष कोई विदेशी प्ले आयोजित नहीं किया जाएगा। विदेशी प्ले के स्थान पर 14 भारतीय नाटकों को जगह दी गई है।

कला के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहे 20 कलाकारों को मिलेगा ललित कला अकादमी पुरस्कार

नए छात्रों का पहला बैच 11 अप्रैल से होगा शुरू 
उन्होंने कहा कि इस वर्ष फरवरी में कोरोना की तीसरी लहर के चलते भारंगम का आयोजन नहीं किया जा सका। लेकिन वर्ष 2023 में हम भारंगम को इसके पुराने शेड्यूल फरवरी में ही आयोजित करेंगे। डॉ. गौड़ ने कहा कि विद्यालय में नए छात्रों का पहला बैच 11 अप्रैल से शुरू किया जा रहा है। जिन छात्रों का पहला बैच चल रहा है उनका दूसरा बैच जुलाई के दूसरे हफ्ते से शुरू किया जाएगा। गौड़ ने कहा कि राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय को आगामी वर्षों में एक नई बिल्डिंग मिलने वाली है।

NSD: शकुंतला दुश्यंत की कहानी देख दर्शक हुए भाव भिवोर

एनएसडी को जल्द बनेगी नई बिल्डिंग 
सीपीडब्ल्यूडी से दो दौर की बैठक हो चुकी है। जैसे ही हमें कोई टेंपरेरी जगह दे दी जाएगी। एनएसडी परिसर में नई बिल्डिंग का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा। इसके अलावा एनएसडी में हजारों घंटों की रिकॉर्डिंग और टेप्स को डिजिटल करने की हम तैयारी कर रहे हैं। विवि. के नाटकों की तैयार होने वाली इन डिजिटल फिल्मों को आने वाले समय में ओटीटी या दूरदर्शन के जरिए प्रसारित किए जाने की भी योजना है।

तनाव न लें छात्र, बोर्ड परीक्षा बड़ी है मगर आखिरी नहीं : डॉ. नंद कुमार

एनएसडी को राष्ट्रीय महत्व के संस्थान का दर्जा दिलाने पर होगा काम 
डॉ. गौड़ ने कहा कि वह विद्यालय को राष्ट्रीय महत्व के संस्थान का दर्जा दिलाने के लिए भी काम करेंगे। साथ ही यूजीसी से इसे डीम्ड यूनिवर्सिटी की मान्यता दिलाने पर भी काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि एनएसडी में इस समय तमाम कर्मचारी, फैकल्टी के पद रिक्त हैं जिनको भरने की प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी कर ली गई है। हम छात्रों को पढ़ाए जाने वाले सिलेबस का रिव्यू भी करने जा रहे हैं।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.