Friday, Mar 31, 2023
-->
nsd: new academic session will start in the third week of march

NSD : मार्च के तीसरे हफ्ते में शुरू होगा नया अकादमिक सत्र

  • Updated on 3/4/2022

नई दिल्ली/पुष्पेंद्र मिश्र | कोरोना महामारी की तीसरी लहर के बाद तेजी से सुधर रहीं परिस्थितियों के बीच देश के प्रतिष्ठित संस्थान एनएसडी ने नया अकादमिक सत्र शुरू करने की तैयारी कर ली है। राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय(एनएसडी) में नया अकादमिक सत्र मार्च के तीसरे हफ्ते से शुरू किया जाएगा। इसके लिए छात्रों को वापस कैंपस बुलाने की प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी।

डॉ भीमराव अम्बेडकर पर जेएलएन स्टेडियम में शुरू हुआ म्यूजिकल शो

पिछले दो साल से रुके दाखिले लिए गए 
संस्थान के कार्यकारी निदेशक दिनेश खन्ना ने सोमवार को कहा कि कोरोना के कारण जब बड़े-बड़े अभिनय संस्थान बंद हैं। एनएसडी खुलने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के कारण लगभग डेढ़ साल बंद रहे संस्थान ने बहुत काम किया है। पिछले दो साल से रुके एडमिशन कर दिए हैं। जिनके लिए ऑनलाइन साक्षात्कार प्रक्रिया का आयोजित की गई थी।

अकादमिक सत्र 2022-23 में स्कूलों में 220 दिन होगी पढ़ाई

संस्थान में स्टॉफ की कमी को पूरा करने का शुरू होगा काम 
वहीं संस्थान स्टॉफ की कमी को भी पूरा करने का काम शुरू करने जा रहा है। जिसमें रेपेटरी कंपनी के चीफ, 3 एसोसिएट प्रोफेसर, 2 असि. प्रोफेसर, एक पीएस, एक लाइब्रेरियन के पद को भरा जाएगा। एनएसडी के देश में संचालित केंद्रों में हाइब्रिड मोड में कक्षाओं को आयोजित किया जा रहा है। बनारस, अगरतला, सिक्किम, कश्मीर और बेंगलुरू सब जगह कक्षाएं संचालित हैं। संस्थान नागालैंड, मेघालय और मिजोरम में गतिविधियां शुरू करने जा रहा है। जिसमें थिएटर की वर्कशॉप्स का आयोजन किया जाएगा।

नर्सरी दाखिला : ईडब्ल्यूएस डीजी सीडब्ल्यूएसएन कैटेगरी में आवेदन शुरू

एनएसडी किसी की जागीर नहीं है : चेयरमैन परेश रावल
संस्थान में बीते हफ्ते से कर्मचारी यूनियन ने कुछ मांगों को लेकर नारेबाजी शुरू कर दी है। जिसका नेतृत्व राम अवतार मीना द्वारा किया जा रहा है। संस्थान के कार्यकारी निदेशक प्रो. दिनेश खन्ना ने कहा कि कुछ लोगों द्वारा इन कर्मचारियों को अनावश्यक रूप से प्रदर्शन करने के लिए उकसाया गया है। संस्थान कोविड-19 के बाद चेयरमैन परेश रावल जी के निर्देशन में सुचारू रूप से काम कर रहा है। इस मामले पर संस्थान के चेयरमैन बॉलीवुड अभिनेता परेश रावल ने कहा कि एनएसडी एक प्रीमियर इंस्टीट्यूट है और देश की शान है। उसे उसी तरह से बनाए रखना जरूरी है। इसे दिनेश खन्ना जैसे वरिष्ठ प्रोफेसर संभाल रहे हैं। उन्हें सभी को सहयोग करना चाहिए। एनएसडी किसी की भी जागीर नहीं है। सबको साथ में मिलकर काम करना है।

comments

.
.
.
.
.