Tuesday, Oct 03, 2023
-->
NSD: Viewers were shocked to see the story of Shakuntala Dushyant

NSD: शकुंतला दुश्यंत की कहानी देख दर्शक हुए भाव भिवोर

  • Updated on 3/28/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय(एनएसडी) में रविवार को महाकवि कालिदास द्वारा लिखित अभिज्ञानशाकु न्तलम् पर तीन दिवसीय नाट्य श्रृंखला की अभिमंच सभागार में शुरू आत हुई। डॉ. सोनल मानसिंह ने इसकी आधिकारिक रश्म की शुरूआत की। नाटक के दौरान दुश्यंत बने पराग बरुआ, शकुंतला बनीं रीता देवी के किरदारों ने दर्शकों को काफी प्रभावित किया। मंचन के दौरान दुर्वासा के श्राप और शकुंतला का राजा दुष्यंत को भूल जाना दर्शकों के लिए काफी भावुक क्षण रहे। इस नाट्य मंचन को साकार बनाने के लिए तकरीबन 80 लोगों की टीम ने काम किया।

यूजीसी ने केंद्रीय विश्वविद्यालयों से कहा स्नातक में प्रवेश देने में सीयूईटी अंको का उपयोग करें

प्रो. ऋता गांगुली ने किया है निर्देशन 
इस नाटक में संगीत, मंच परिकल्पना, नृत्य संयोजन एवं निर्देशन प्रो. विदुशी ऋता गांगुली कर रहीं हैं। इस अवसर पर ऋता गांगुली ने कहा कि इस नाटक को जैसाकि हमारे पंचमवेद के नाट्यशास्त्र में वर्णित है उसी शास्त्रीय तरीके से निर्देशित किया जा रहा है। कोरोना महामारी के दो साल के बाद पहली बार इस नाटक में दर्शकों ने भाग लिया। ऋता गांगुली ने कहा कि अभिज्ञानशाकु न्तलम् में कालिदास ने महिलाओं की व्यथाओं का वर्णन किया गया है।

पदोन्नति, भर्ती, इंफ्रास्ट्रक्चर, छात्र रोजगार, एनईपी पर करना है काम : शांतिश्री

2 घंटे पहले काउंटर से पास ले सकते हैं दर्शक 
अभिज्ञानशाकुन्तलम् पर एनएसडी निदेशक प्रो. रमेश चंद्र गौर ने कहा कि दुष्यंत और शकुंतला की कहानी हम सभी बचपन से सुनते आ रहे हैं। हम 27 से लेकर 30 मार्च तक हर दिन शाम साढ़े 6 बजे से दो घंटे का शो कर रहे हैं। पास एनएसडी काउंटर से दर्शक नाटक के दो घंटे पहले प्राप्त कर सकते हैं। हम सीटिंग की व्यवस्था पहले आओ पहले पाओ के आधार पर कर रहे हैं।

ईशान खोसला बने ऑक्सफोर्ड बुक स्टोर बुक कवर प्राइज विनर 2022

संस्कृति राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल 30 को करेंगे शिरकत 
इस नाटक मंचन और दर्शकों के सीटिंग प्लान में कोरोना नियमों का पालन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि देश के अन्य हिस्सों में भी वह इस नाटक को रिपीट करने पर प्लान बना रहे हैं। कार्यक्रम में एनएसडी रिपर्टरी कंपनी के प्रमुख शांतनु बोस ने कहा कि पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट, गीता चंद्रन और संस्कृति राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल शिरकत करेंगे।

comments

.
.
.
.
.