Tuesday, Sep 26, 2023
-->
nta declares csir ugc net result

एनटीए ने सीएसआईआर यूजीसी नेट रिजल्ट किया घोषित

  • Updated on 3/10/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी(एनटीए) द्वारा सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा जून 2021 के नतीजे घोषित कर दिए हैं। इसमें जेआरएफ के लिए 1 लाख 45 हजार 719 उम्मीदवारों ने पंंजीकरण कराया था। जिसमें 118861 परीक्षार्थी परीक्षा में उपस्थित हुए। वहीं असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 61587 परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया था। जिसमें 40963 उम्मीदवारों ने परीक्षा में हिस्सा लिया था।

राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग ने नीट यूजी पात्रता के लिए ऊपरी आयु सीमा हटाई

कुल 1.59 लाख परीक्षार्थियों ने दी थी परीक्षा 
कुल 1.59 लाख अभ्यर्थियों के लिए एनटीए ने यह परीक्षा 29 जनवरी, 15, 16 व 17 फरवरी 2022 को आयोजित कराई थी। 5 विषयों में आयोजित कराई गई इस परीक्षा के लिए एनटीए ने 172 शहरों में 339 परीक्षा केंद्र बनाए थे। कम्प्यूटर बेस्ड मोड में आयोजित हुई इस परीक्षा को 6 शिफ्टों में आयोजित किया गया था।

टर्म-2 परीक्षा के हर प्रैक्टिकल के लिए छात्र को दिए जाएं 3 घंटे : सीबीएसई

25565 सीसीटीवी, 7038 जैमर लगाए गए थे
एनटीए की वरिष्ठ निदेशक परीक्षा डॉ. साधना पाराशर ने कहा कि इस परीक्षा के पारदर्शी तरीके से आयोजित करने के लिए 25565 सीसीटीवी, 7038 जैमर लगाए गए थे। एनटीए ने 18 क्षेत्रीय समन्वयक, 149 सिटी क्वार्डिनेटर व 340 ऑब्जर्बर (8 वर्चुअल) को नियुक्त किया था। जो उम्मीदवार परीक्षा में सफल हुए हैं उनके सर्टिफिकेट जल्द ही उपलब्ध करा दिए जाएंगे।
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.