Friday, Mar 24, 2023
-->
NTA receives record 18.72 lakh applications for NEET UG

नीट यूजी के लिए एनटीए को मिले रिकॉर्ड 18.72 लाख आवेदन

  • Updated on 5/27/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए आयोजित होने वाली राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा(नीट यूजी) के लिए इस वर्ष रिकॉर्ड आवेदन मिले हैं। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा आयोजित कराई जाने वाली इस परीक्षा के लिए 18 लाख 72 हजार 339 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया है। जोकि बीते वर्ष नीट के आए आवेदनों से 2 लाख 57 हजार 562 आवेदन अधिक है। 12 भाषाओं में आयोजित हो रही नीट यूजी परीक्षा के लिए आए आवेदनों में इस वर्ष 274 फीसद की बढ़ोत्तरी हुई है। 2017 में यह संख्या 11.4 लाख छात्र थी।

सबसे ज्यादा छात्र हिंदी मीडियम के, शहरों में सबसे ज्यादा चुना गया कोटा 
परीक्षा के लिए भाषा चुनने वाले छात्रों में सर्वाधिक छात्र हिंदी मीडियम के हैं। इसके बाद 50000 छात्रों के साथ गुजराती भाषा दूसरे और 42000 छात्रों के साथ बंगाली भाषा तीसरे नंबर पर रही है। देश में सैकड़ों शहरों को परीक्षा शहर बनाया गया है जिसमें सर्वाधिक छात्रों द्वारा कोटा को परीक्षा शहर चुना गया है। कोटा को 37774 छात्रों ने अपना परीक्षा शहर चुना है। दूसरे नंबर पर पटना और तीसरे स्थान पर जयपुर को छात्रों ने परीक्षा के लिए चुना है।

छात्राओं के पंजीकरण ने पहली बार पार किया 10 लाख का आंकड़ा
इसके अलावा इस वर्ष पंजीकरण में रिकॉर्ड छात्राओं के पंजीकरण मिले हैं। पहली बार नीट यूजी के लिए 1064606 छात्राओं के आवेदन आए हैं। जोकि एक रिकॉर्ड है। राज्यों में महाराष्ट्र आवेदनों में 2.55 लाख आवेदन के साथ अव्वल रहा है। वहीं उत्तर प्रदेश 2.18 लाख आवेदन के साथ दूसरे नंबर पर रहा है। बता दें इस वर्ष देश के प्रतिष्ठित मेडिकल कॉलेजों में 91415 सीट एमबीबीएस, 50720 सीट आयुष, 26949 सीट बीडीएस व वेटरिनरी साइंस के लिए 525 सीटें हैं। जिनपर नीट यूजी के बाद छात्रों को दाखिला मिलेगा।

comments

.
.
.
.
.