नई दिल्ली/टीम डिजिटल। मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए आयोजित होने वाली राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा(नीट यूजी) के लिए इस वर्ष रिकॉर्ड आवेदन मिले हैं। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा आयोजित कराई जाने वाली इस परीक्षा के लिए 18 लाख 72 हजार 339 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया है। जोकि बीते वर्ष नीट के आए आवेदनों से 2 लाख 57 हजार 562 आवेदन अधिक है। 12 भाषाओं में आयोजित हो रही नीट यूजी परीक्षा के लिए आए आवेदनों में इस वर्ष 274 फीसद की बढ़ोत्तरी हुई है। 2017 में यह संख्या 11.4 लाख छात्र थी।
सबसे ज्यादा छात्र हिंदी मीडियम के, शहरों में सबसे ज्यादा चुना गया कोटा परीक्षा के लिए भाषा चुनने वाले छात्रों में सर्वाधिक छात्र हिंदी मीडियम के हैं। इसके बाद 50000 छात्रों के साथ गुजराती भाषा दूसरे और 42000 छात्रों के साथ बंगाली भाषा तीसरे नंबर पर रही है। देश में सैकड़ों शहरों को परीक्षा शहर बनाया गया है जिसमें सर्वाधिक छात्रों द्वारा कोटा को परीक्षा शहर चुना गया है। कोटा को 37774 छात्रों ने अपना परीक्षा शहर चुना है। दूसरे नंबर पर पटना और तीसरे स्थान पर जयपुर को छात्रों ने परीक्षा के लिए चुना है।
छात्राओं के पंजीकरण ने पहली बार पार किया 10 लाख का आंकड़ा इसके अलावा इस वर्ष पंजीकरण में रिकॉर्ड छात्राओं के पंजीकरण मिले हैं। पहली बार नीट यूजी के लिए 1064606 छात्राओं के आवेदन आए हैं। जोकि एक रिकॉर्ड है। राज्यों में महाराष्ट्र आवेदनों में 2.55 लाख आवेदन के साथ अव्वल रहा है। वहीं उत्तर प्रदेश 2.18 लाख आवेदन के साथ दूसरे नंबर पर रहा है। बता दें इस वर्ष देश के प्रतिष्ठित मेडिकल कॉलेजों में 91415 सीट एमबीबीएस, 50720 सीट आयुष, 26949 सीट बीडीएस व वेटरिनरी साइंस के लिए 525 सीटें हैं। जिनपर नीट यूजी के बाद छात्रों को दाखिला मिलेगा।
राहुल गांधी के बचाव में उतरे केजरीवाल, बोले- जनता और विपक्ष का काम है...
निर्वाचन आयुक्तों की नियुक्ति पर उच्चतम न्यायालय के आदेश की हो रही...
कपिल सिब्बल को आयकर विभाग की ओर से जारी कारण बताओ नोटिस के...
अडाणी पावर ने सपोर्ट प्रोपर्टीज में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची
हाई कोर्ट ने एमनेस्टी इंटरनेशनल के बैंक खाते फ्रीज करने के ED के आदेश...
मालेगांव धमाका मामला : एक और गवाह मुकरा, अब तक 30 गवाह पलटे
खाद्यान्न आत्मनिर्भरता के लिए देश लाल बहादुर शास्त्री का ऋणी: तोमर
किंगफिशर को कर्ज दिलाने के लिए माल्या ने IDBI उच्चाधिकारी के साथ रची...
राहुल गांधी को सजा : NCP ने BJP से कहा, ‘बड़बोले' देर-सबेर कानून की...
अमृता फडणवीस रिश्वत केस : पुलिस ने अंशिका जयसिंघानी की आवाज, हस्तलेख...