Saturday, Sep 30, 2023
-->
ntpc-cmd-inspected-tehri-dam-said-hydro-power-projects-are-important

NTPC के CMD ने किया टिहरी बांध का निरीक्षण, कहा- हाइड्रो पावर प्रोजेक्टों का निर्माण जरूरी

  • Updated on 1/2/2018

उत्तराखंड/ टीम डिजिटल।  नेशनल थर्मल पॉवर कारपोरेशन (एनटीपीसी) के सीएमडी गुरदीप सिंह ने टिहरी बांध का निरीक्षण कर पुनर्वास और विद्युत उत्पादन के संबंध में जानकारी हासिल की। उन्होंने बांध निर्माण की सहराना करते हुए इसे ऊर्जा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कदम बताया। साथ ही कहा कि वर्तमान में ऊर्जा, सिंचाई और पेयजल की दिक्कतों को दूर करने को हाइड्रो पावर प्रोजेक्टों का निर्माण जरूरी है। कहा कि उत्तराखंड में हाइड्रो के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं।

भारत पहुंची दुनिया की पहली महिला रोबोट नागरिक, साड़ी पहनकर लोगों को किया संबोधित 

नेशनल थर्मल पावर कारपोरेशन के सीएमडी गुरदीप सिंह ने अपने दो दिवसीय दौरे में टिहरी बांध परियोजना के भूमिगत पावर हाउस, टिहरी झील आदि का भ्रमण किया। टीएचडीसी के अधिशासी निदेशक (टीसी) एसआर मिश्रा ने उनका स्वागत कर टिहरी डैम की विशेषताओं से अवगत कराया। एडी एसआर मिश्रा,महाप्रबंधक (स्टेज प्रथम) मुहरमणि, महाप्रबंधक पीएसपी केपी सिंह ने बांध परियोजना निर्माण, विद्युत उत्पादन, पीएसपी के कार्यों की प्रगति एवं पुनर्वास संबंधी जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि वर्तमान में देश में हाइड्रो पावर के क्षेत्र में विद्युत उत्पादन की असीम संभावनाएं हैं।

15 सालों में अमेरिका ने PAK को दी 208461 करोड़ की मदद, आजादी के बाद से कर रहा था सहायता

हाइड्रो पावरों के निर्माण से ऊर्जा जरूरतों से लेकर पेयजल और सिंचाई की समस्याएं भी दूर हो सकता है। इस मौके पर एनटीपीसी के रीजनल अधिशासी निदेशक केके सिंह, टीएचडीसी के अपर महाप्रबंधक नियोजन (प्रभारी) श्री यूके ठाकुर, अपर महाप्रबंधक बांध अतुल कपूर, उप महाप्रबंधक पावर हाउस अरविंद गर्ग, वरिष्ठ प्रबंधक संजय ममगाईं, उप प्रबंधक नियोजन चमन लाल आदि मौजूद थे। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.