Thursday, Nov 30, 2023
-->
nubia-red-magic-3-smartphone-will-launch-today-in-india

इन जबरदस्त फीचर्स के साथ आज लॉन्च होगा Nubia Red Magic 3, जानिए कीमत

  • Updated on 6/17/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। ग्राहकों का सब्र आज टूटने वाला है क्योंकि Nubia Red Magic 3 को आज भारतीय बाजार में उतारा जाएगा। बता दें कि, ये पहला गेमिंग फोन हैं जिसको चीनी मार्केट (China market) में पहले ही उतारा जा चुका है। जिसके बाद अब इस फोन को भारतीय मार्केट (Indian Market) में उतारा जाने वाला है। 48MP (मेगापिक्सल) कैमरे से लैस और 6GB RAM के साथ इस फोन में कई और अनोखे फीचर्स देखने को मिलेंगे जिससे आप हैरान हो जाएंगे।

ये पहला ऐसा फोन हैं जिसमें थर्मल मैनेजमेंट (Thermal Management) के लिए सेंट्रीफ्यूगल फैन (Centrifugal Fan) भी इस फोन में दिया गया है। इस अनोखे फीचर वाले फोन की कीमत को लेकर अभी कोई खबर सामने नहीं आई है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि फोन को 30,000 रूपये की कीमत के साथ भारतीय मार्केट में उतारा जाएगा। चीनी मार्केट (China Market) में इस फोन की कीमत 2,899 चीनी युआन है जो इंडिया की करंसी के मुताबिक करीब 30,000 रुपये से शुरू होती है।

Samsung Galaxy A30 का नया कलर वेरिएंट मार्केट में उतरा, जानें कीमत

यह दाम 6 GB RAM और 64 GB स्टोरेज वेरिएंट (Storage Variant) का है। ग्राहक 3,199 चीनी युआन (करीब 33,200 रुपये) में 6 GB RAM और 128 GB स्टोरेज वेरिएंट खरीद पाएंगे। 8 GB RAM और 128 GB स्टोरेज वेरिएंट 3,499 चीनी युआन (करीब 36,300 रुपये) और 12 GB RAM और 256 GB स्टोरेज वेरिएंट 4,299 चीनी युआन (करीब 44,600 रुपये) में उपलब्ध होगा।

ये हैं स्पेसिफिकेशन

फोन में 6.65 इंच का फुल-एचडी+(1080x2340 पिक्सल) एचडीआर एमोलेड डिस्प्ले है जो 90 हर्ट्ज़ (Hz) रिफ्रेश रेट और 430 निट्स ब्राइटनेस के साथ ग्राहकों को मिलेगा। इसके अलावा फोन में स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर के साथ 6GB, 8GB और 12GB का RAM भी दिया गया है। साथ ही इनबिल्ट स्टोरेज के लिए फोन में तीन विकल्प 64GB, 128GB और 256GB दिए हैं जिससे हैंडसेट में स्टोरेज की दिक्कत कम आएगी।

पति ने Tik Tok चलाने पर लगाया रोक तो पत्नी ने उठाया ऐसा कदम सुनकर उड़ जाएंगे होश

Nubia Red Magic 3 में टॉप और बॉटम पर बेहद ही पतले बेज़ल हैं। इसके पिछले हिस्से पर एक मात्र कैमरा है। इसके बैक पैनल का डिज़ाइन बहुत हद तक Red Magic Mars जैसा है। यह ब्लैक और रेड रंग में ग्राहकों को उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं अगर बात कि जाए फोन में कैमरा सैटअप की तो Nubia Red Magic 3 के पिछले हिस्से पर एक रियर कैमरा दिया गया है जो एफ/ 1.7 अपर्चर वाला 48MP मेगापिक्सल का Sony IMX586 सेंसर है, जबकि फोन के फ्रंट पैनल पर एफ/ 2.0 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का कैमरा सैटअप दिया है वहीं फोन के अंदर 5000 mAh की बैटरी भी दी गई है।

5000 mAh की बैटरी और डिसप्ले कैमरा के साथ आ रहा है Vivo Z1 pro, ये होगी कीमत

फोन एंड्रॉयड पाई पर आधारित है और इसमें डुयल सिम स्लॉट भी दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई (WiFi), ब्लूटूथ (Bluetooth), यूएसबी टाइप-सी पोर्ट (USB Type-C Port), 3.5 एमएम ऑडियो जैक (3.5 MM Audio Jack), 4जी एलटीई (4G LTI) और अन्य फीचर्स के साथ ये फोन आपको उपल्ब्ध होगा।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.