Tuesday, Jun 06, 2023
-->
nupur sharma gets police protection amid threat over remarks against prophet kmbsnt

पैगंबर के खिलाफ टिप्पणी को लेकर 'धमकी' के बीच नूपुर शर्मा को मिली पुलिस सुरक्षा

  • Updated on 6/7/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को कहा कि भाजपा की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा और उनके परिवार को सुरक्षा मुहैया कराई जा रही है। पुलिस ने बताया कि पैगंबर मुहम्मद के खिलाफ उनकी विवादास्पद टिप्पणी को लेकर उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही है। इसकी शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई थी। जिसके बाद उन्हें पुलिस सिक्योरिटी मुहैया कराने का फैसला लिया गया है। 

पुलिस का कहना है कि शर्मा ने उत्पीड़न और उन्हें मिल रही धमकियों का हवाला देते हुए सुरक्षा मांगी थी। जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

पुलिस के अधिकारी ने बताया कि शर्मा और उनके परिवार को पुलिस सुरक्षा मुहैया कराई गई है क्योंकि उन्होंने आरोप लगाया था कि उन्हें धमकी मिल रही है और उनकी पैंगबर के खिलाफ टिप्पणी पर उन्हें परेशान किया जा रहा है।

भाजपा ने इस मामले में कड़ा कदम उठाते हुए रविवार को नूपुर शर्मा को निलंबित कर दिया था इसके साथ ही दिल्ली इकाई के मीडिया प्रमुख नवीन कुमार जिंदल को निष्कासित कर दिया था। पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ दोनो नेताओं की कथित अपमानजनक टिप्पणी को लेकर मुस्लिम देशों ने विरोध दर्ज किया था। अब तक कुल 13 इस्लामिक देश विरोध दर्ज कर चुके हैं। 

comments

.
.
.
.
.