नई दिल्ली/टीम डिजिटल। राजधानी के 1700 से अधिक निजी, अनएडेड व मान्यता प्राप्त स्कूलों में नर्सरी, केजी व पहली कक्षा की सामान्य वर्ग की सीटों पर दाखिले के लिए निदेशालय की वेबसाइट पर दाखिला मानदंड अपलोड करने का आज आखिरी दिन है। 13 दिसंबर तक करीब 50% स्कूलों ने ही अपने दाखिला मानदंड अपलोड किए हैं। जिनमें कुछ स्कूल वैक्सीन की दोनो डोज के लिए 20 अंक और कोरोना वारियर के बच्चों को 10 अंक दे रहे हैं। आमतौर पर स्कूलों में सबसे ज्यादा अंक दूरी नेबरहुड के लिए दिए हैं। 0 से 6 किमी. की दूरी के लिए कई स्कूलों ने 60 से लेकर 80 अंक तक दिए हैं। सिबलिंग, एलुमनाई, सिंगल गर्ल चाइल्ड आदि के लिए भी स्कूल अंक दे रहे हैं। हालांकि कुछ स्कूलों ने बैन क्राइटेरिया को भी अंक देकर निदेशालय के आदेश की अवहेलना की है। विवाद के बाद सीबीएसई ने 10वीं की परीक्षा के कुछ प्रश्नों को हटाया, पूरे अंक दिए जाएंगे
कल से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया राजधानी दिल्ली के निजी स्कूलों में सामान्य कटेगरी में प्रवेश स्तर की कक्षाओं में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया कल से शुरू हो जाएगी। ये आवेदन प्रक्रिया 7 जनवरी तक जारी रहेगी। सफल आवेदकों की पहली सूची 4 फरवरी 2022 को शिक्षा निदेशालय जारी करेगा। इस सूची के साथ प्रतीक्षा सूची और उन्हें मार्किंग क्राइटेरिया से दिए गए अंक जारी होंगे। पहली सूची के बाद 5 से 12 फरवरी 2022 तक अभिभावक अपनी शंकाओं को स्कूल से साझा कर सकते हैं। सफल आवेदकों की दूसरी सूची निदेशालय 21 फरवरी 2022 को जारी करेगा। जिससे संबंधित शंकाओं का समाधान स्कूल 22 से 28 फरवरी 2022 तक करेंगे। 15 मार्च 2022 को यदि आवश्यक हुआ तो तीसरी सूची जारी की जाएगी। 31 मार्च 2022 को दाखिला प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।
नर्सरी दाखिला : वैक्सीन और कोरोना वॉरियर्स के बच्चों के लिए स्कूल दे रहे अंक
आवेदन की उम्र सीमा नर्सरी दाखिला प्रक्रिया में आवेदन कर्ताओं के लिए जारी की गई उम्र सीमा के अनुसार बच्चे की नर्सरी के लिए 31 मार्च को 4 वर्ष, केजी के लिए 5 वर्ष और पहली कक्षा के लिए 6 वर्ष आयु होनी चाहिए। इसके अलावा बच्चे को स्कूल प्रमुख से अनुरोध पर 30 दिन की छूट अपर एज लिमिट या मिनिमम एज लिमिट में दी जा सकती है।
संसद में गूंजा CBSE के प्रश्नपत्र में महिला विरोधी गद्यांश का मुद्दा, सोनिया ने सरकार पर साधा निशाना
दस्तावेज जो हैं जरूरी नर्सरी, केजी व पहली कक्षा में आवेदन के लिए अभिभावक के पास पते के रूप में सरकार द्वारा जारी किया गया राशन कार्ड, स्मार्ट कार्ड, मूल निवास प्रमाण पत्र, मतदाता पहचान पत्र, बिजली बिल, एमटीएनएल टेलीफोन बिल, मां-बाप या ब'चे के नाम पासपोर्ट, अभिभावक में किसी के नाम आधार कार्ड आदि का इस्तेमाल किया जा सकता है।
काशी में बोले PM मोदी- यदि कोई औरंगजेब आता है तो शिवाजी भी उठ खड़े होते हैं
मॉनिटरिंग सेल करेगी दाखिलों की निगरानी शिक्षा निदेशालय ने नर्सरी दाखिला प्रक्रिया की निगरानी के लिए प्रत्येक जिले के डिप्टी डायरेक्टर एजुकेशन की अध्यक्षता में एक निगरानी समिति का गठन किया है। जो निजी, मान्यता प्राप्त अनअडेड स्कूलों में अपलोड किए गए दाखिला मानदंडों समेत आवेदन के अन्य चरणों की निगरानी कर दाखिला प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने पर काम करेगी।यह समिति अभिभावकों की शिकायतों को भी सुनेगी। स्कूल अगर किसी अनुचित प्रक्रिया का उपयोग करते हैं तो अभिभावक शिक्षा निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट पर शिकायत एवं मॉनिटरिंग सिस्टम लिंक पर जाकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
PM मोदी ने उठाया झाड़ू, लोगों ने लिया स्वच्छता अभियान में हिस्सा
खैरा की गिरफ्तारी के बीच सिद्धू बोले- ‘इंडिया' गठबंधन ‘ऊंचे पहाड़'...
मायावती ने लोकसभा चुनाव के लिए कसी कमर, बसपा कार्यकर्ताओं की दिया जीत...
चुनाव आयोग स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के लिए प्रतिबद्ध है: CEC राजीव...
अतीक, उसके भाई की हत्या में पुलिस की कोई गलती नहीं : यूपी सरकार की...
पंजाब में कांग्रेस विधायक खैरा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा...
GST संग्रह 10 प्रतिशत बढ़कर 1.62 लाख करोड़ रुपये के पार
उत्तराखंड की जीडीपी दोगुना करने में मददगार बनेगी इन्वेस्टर समिट :...
वनडे विश्व कप में दमखम के साथ उतरेगी टीम इंडिया, मध्यक्रम में कमजोर...
रिलायंस की गैस के दाम 18 फीसदी घटे, CNG, PNG के लिए सप्लाई की कीमत...