Monday, Jun 05, 2023
-->
ockdown people spend billions of rupees on mobile app tiktok prsgnt

लॉकडाउन में लोगों ने मोबाइल एप्स पर खर्च कर डाले अरबों रूपये, टिकटॉक ने यहां मार ली बाजी

  • Updated on 4/9/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। कोरोना के कारण लोग लॉकडाउन की वजह से अपने घरों में कैद हैं। इस दौरान उनका साथी सिर्फ उनका मोबाइल फोन है, जिस पर लोग घर में बैठ कर दिन-रात गेम्स में या सर्चिंग में बीता रहे हैं।

इस वक़्त ऐप कंपनियों का सबसे ज्यादा फायदा हो रहा है। मोबाइल इस्तेमाल करते हुए लोगों ने सिर्फ ऐप्स पर ही इस साल की पहली तिमाही में 23.4 बिलियन अमेरिकी डॉलर यानि करीब 1781 अरब रुपये, खर्च कर दिए हैं।

कोरोना मामलों का पता लगाने सरकार ने जारी की मोबाइल एप, जानें कैसे करेगी काम

ऐप ऐनी की रिपोर्ट
इस बारे में ऐप ऐनी (App Annie) की एक रिपोर्ट आई है। पर पहले बता दें कि ऐप ऐनी क्या है। ऐप एनी, ऐप एनालिटिक्स और ऐप मार्केट डेटा में कलेक्ट करने का स्टोर है जो मोबाइल ऐप मार्किट के बारे में एप जानकारों को सभी जानकारी देता है।

ऐप ऐनी पर जारी इस रिपोर्ट के अनुसार साल 2020 में लोगों ने सबसे ज्यादा पैसे मोबाइल ऐप्लिकेशन्स पर खर्च किए हैं। सिर्फ इतना ही नहीं साल 2019 इस साल दुनियाभर में हर हफ्ते ऐप्स और गेम्स पर 20% ज्यादा समय बिताया है। इतना ही नहीं, 31 बिलियन नए ऐप्स को भी डाउनलोड किया गया है, जो पिछले साल की तुलना में 15% ज्यादा है।

Coronavirus से निपटने के लिए IISC-IIT ने तैयार किए मोबाइल ऐप

स्टोर्स की हुई ज्यादा कमाई
सिर्फ इतना ही नहीं लोगों ने एप्पल ऐप स्टोर पर 15 बिलियन डॉलर और गूगल प्ले स्टोर पर 8.3 बिलियन डॉलर खर्च किए है। जबकि टोटल खर्चा 23.4 बिलियन डॉलर्स है। इसके अलावा आईओएस (iOS) यूजर्स ने नॉन-गेमिंग ऐप्लिकेशन्स पर 35% और गूगल प्ले स्टोर पर 15% खर्च किए है। ये खर्चा साल 2019 से अब तक 5% की इयर ऑन इयर बढ़त है।

कर्नाटक सरकार की अनोखी पहल, होम क्वारंटाइन लोगों को हर घंटे भेजनी होगी सेल्फी

सबसे खर्चीले देश
इस रिपोर्ट के हिसाब से इस तिमाही में गेम्स पर 16.7 बिलियन अमेरिकी डॉलर खर्च किए गये हैं। जबकि अमेरिका और चीन में आईओएस  पर सबसे ज्यादा खरीददारी हुई है। वहीं, गूगल प्ले स्टोर पर जापान और दक्षिण कोरिया के यूजर्स ने सबसे ज्यादा खर्च किया है। ऐंड्रॉयड के पॉप्युलर ऐप्स में गेम, सोशल मीडिया, एंटरटेनमेंट के अलावा डिज्नी प्लस और ट्वीटच स्ट्रीमिंग सर्विस भी शामिल थीं।

लॉकडाउन में घर बैठे ही करें इन यूजफुल सुपर एप को एंजॉय, बोर न होने की गारंटी!

टिकटॉक सबसे आगे
वहीँ, आईओएस पर यूजर्स ने गेम, एंटरटेनमेंट के साथ फोटो और विडियो ऐप पर खर्च किया। इसमें टिकटॉक भी शामिल था। हाल ही में टिकटॉक ने iOS के टॉप 5 ग्राहक पसंदीदा ऐप्स की लिस्ट में अपनी जगह बनाई है, इसके बाद से ही टिकटॉक ऐप तेजी से लोगों द्वारा पसंद किया जा रहा है और यह अब सिर्फ टिंडर और यूट्यूब से पीछे है।

यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें...

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.